भागलपुर-अमरपुर मार्ग . बाढ़ के कारण कई मुख्य मार्ग पर वाहनों की कतार
Advertisement
पांच दिनों से ट्रकों का महाजाम
भागलपुर-अमरपुर मार्ग . बाढ़ के कारण कई मुख्य मार्ग पर वाहनों की कतार बाढ़ के कारण कई मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित है. इससे भागलपुर-अमरपुर मार्ग पर पांच दिन से महाजाम लगा है. इस जाम में सैकड़ों ट्रक फंसे हैं. ट्रकों की लंबी कतार के कारण भागलपुर से बांका जाने में पांच घंटे लगते हैं. […]
बाढ़ के कारण कई मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित है. इससे भागलपुर-अमरपुर मार्ग पर पांच दिन से महाजाम लगा है. इस जाम में सैकड़ों ट्रक फंसे हैं. ट्रकों की लंबी कतार के कारण भागलपुर से बांका जाने में पांच घंटे लगते हैं.
भागलपुर :बाढ़ ने भागलपुर ही नहीं, मुंगेर, लखीसराय में भी कहर बरपाया. एनएच 80 सहित कई सड़कें टूट गयी. आवागमन ठप हो गया.
भागलपुर-बांका मार्ग ही बचा था जिस होकर लखीसराय, नवगछिया, पूर्णिया, खगड़िया जानेवाले भारी वाहनों का आवागमन हो रहा था. लेकिन इस मार्ग पर ही धीरे-धीरे ट्रकों का जाम लग गया है. ऐसे ट्रक, जिन्हें लखीसराय या कहलगांव की ओर जाना था. वह पहले से खड़े हैं. अब स्थिति यह हो गयी है कि सैकड़ों ट्रकों की लंबी कतार लग गयी है. परिणामस्वरूप भागलपुर से बांका जानेवाले लोग डेढ़ घंटे की दूरी औसतन पांच घंटे में तय कर रहे हैं.
कहां-कहां है ट्रकों की कतार: अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर सुल्तानपुर मोड़ से रतनगंज तक, अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग के मोजाहिदपुर गांव से आनंद मार्ग तक, इंगलिश मोड़-शाहकुंड़ मुख्य मार्ग के इंगलिश मोड़ से शोभानपुर पंचायत भवन तक, अमरपुर-शाहकुंड़ मुख्य मार्ग के बाजार स्थित एबीएसेंट पब्लिक स्कूल से पवई चौक तक करीब पांच दिनों से ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है.
इन ट्रकों में लोडेड समग्री से भी दुर्गंध आना शुरू हो गया है. इसको लेकर स्थानीय लोग सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर ट्रक के चालक ने बताया कि बाढ़ को लेकर वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है. जिस कारण ट्रक में रखे जल्दी सड़ने वाले समान खराब होने लगे हैं, जिससे दुर्गंध आ रहा है. पश्चिम बंगाल व झारखंड के विभिन्न जिला दुमका, देवघर आदि जगहों से आने वाली सभी मालवाहक ट्रकों का परिचालन बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग से ही होती है. वहीं पटना, लखीसराय व मुंगेर जिले की ओर जानेवाले वाहनों का भी परिचालन इसी मार्ग से हो रहा है. लेकिन दक्षिणी बिहार के विभिन्न जिलों में आयी बाढ़ के कारण भागलपुर के गंगा पुल होकर नवगछिया आदि की सड़क मार्ग टूटने व जर्जर होने के कारण अमरपुर बाजार में वाहनों का दबाव बढ़ा है.
कहते हैं ट्रक चालक
ट्रक गाड़ी नंबर बीआर 52टी 1211 के चालक सुपौल निवासी मयंक सिंह ने बताया कि वे गाड़ी लेकर देवघर से सुपौल जा रहे थे. गाड़ी में अल्मुनियम का कचरा है. मधेपुरा निवासी राधामोहन यादव ने बताया कि देवघर से समस्तीपुर जा रहे थे. ट्रक पर चावल लोड है. गुआहाटी निवासी दिनेश वर्णवाल ने बताया कि ट्रक पर खाद्य सामग्री है. कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें. पास में जो पैसे थे, वह भी खत्म हो गया है.
स्थिति सामान्य होने के बाद ही बहाल हो पायेगी यातायात व्यवस्था : थानाध्यक्ष
अमरपुर क ेथानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने बताया कि भागलपुर के गंगा पुल के क्षतिग्रस्त होने एवं गंगा पार में बाढ़ से सड़क यातायात मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण एसपी के निर्देश पर सभी बड़ी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.
बढ़ गया है वाहनों का दबाव : सीओ
अंचलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि नवगछिया सहित विभिन्न जिलों में बाढ़ की समस्या हैं. जिसके कारण अमरपुर बाजार के मुख्य सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ा है. शीघ्र ही बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. फिलवक्त छोटी गाड़ी व मिनी बस आदि के लिए मार्ग खुला हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement