भागलपुर: इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता शैलेंद्र कुमार सर्राफ ने की. बैठक में 2005 से पूर्व छपे नोट एक अप्रैल से बाजार में नहीं चलेंगे, इस विषय पर चर्चा हुई.
मालदा में होने वाली डीआरयूसीसी की बैठक के बारे में डीआरयूसीसी के सदस्य जगदीश चंद्र मिश्र ‘पप्पू’ द्वारा बताया कि बैठक 11 फरवरी को है.
श्री पप्पू ने बताया कि भागलपुर से संबंधित रेलवे की समस्याओं को बैठक में रखा जायेगा. रेलवे में सफाई व अतिक्रमण हटाने पर बल दिया जायेगा. कुछ प्रमुख ट्रेनों में आरक्षण के लिए बोगी बढ़ाने का आग्रह किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि बढ़ते अपराध, नागरिक सुरक्षा के सवाल पर चेंबर का शिष्टमंडल प्रशासन से आग्रह करेगा. बैठक में उपाध्यक्ष रमण कुमार साह, अशोक भिवानीवाला, नवनीत ढांढनियां, सुनील साह, श्रवण कुमार बाजोरिया, प्रदीप ढांढनियां, बद्री प्रसाद छापोलिका, रोहित झुनझुनवाला, डा गोपाल कृष्ण मिश्र, अजीत कुमार जैन, अरुण बाजोरिया, पुनीत चौधरी, लक्ष्मी नारायण डोकानियां आदि उपस्थित थे.