जिला पुलिस फेल: बाबा हत्याकांड डीआइजी के हवाले

भागलपुर: शहर के चार चर्चित वारदातों के उद्भेदन में जिला पुलिस फेल हो गयी है. इन मामलों में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड, ओम बाबा हत्याकांड, जय किशन शर्मा हत्याकांड और 46 लाख के सोना लूट कांड में जिला पुलिस के निष्क्रिय रवैये से जोनल आइजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2014 9:50 AM

भागलपुर: शहर के चार चर्चित वारदातों के उद्भेदन में जिला पुलिस फेल हो गयी है. इन मामलों में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड, ओम बाबा हत्याकांड, जय किशन शर्मा हत्याकांड और 46 लाख के सोना लूट कांड में जिला पुलिस के निष्क्रिय रवैये से जोनल आइजी काफी नाराज हैं. उन्होंने इन चारों केसों की मॉनीटरिंग का जिम्मा डीआइजी संजय सिंह को सौंपा है.

सीआइडी ने भी किया था सहयोग : सोना लूट कांड, ओम बाबा हत्याकांड में आइजी की पहल पर स्टेट सीआइडी टीम ने जिला पुलिस को जांच में मदद की थी. लेकिन उसमें भी कुछ विशेष हाथ नहीं लगा. अब तक लूटे हुए सोने की बरामदगी नहीं हो पायी है. उसी तरह ओम बाबा, दिवेश सिंह व जय किशन शर्मा हत्याकांड में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. जबकि आइजी ने समय-समय पर हर कांडों में अपने स्तर से गिरफ्तारी, पॉलीग्राफ टेस्ट आदि कराने के निर्देश दिये थे.

भागलपुर डीआइजी चारों कांडों की अपने स्तर से समीक्षा करेंगे. इन कांडों में वरीय अधिकारियों द्वारा दिये निर्देशों का अनुपालन हो रहा है या नहीं, डीआइजी इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. हर कांड की अलग-अलग रिपोर्ट मांगी गयी है. जितेंद्र कुमार, आइजी

Next Article

Exit mobile version