बिंदेश्वरी यादव हत्याकांड में सभी आरोपित बरी
भागलपुर: प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी ने बरारी के पुरानी ड्योढ़ी निवासी बिंदेश्वरी यादव की हत्या मामले के शुक्रवार को सभी आरोपित को बरी कर दिया गया. कोर्ट ने पिछले 12 वर्ष तक चले मामले में हत्या की पुष्टि करने में पुलिस विफल बताया. इसमें हत्या करने वाला कौन था और वह कब और […]
भागलपुर: प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी ने बरारी के पुरानी ड्योढ़ी निवासी बिंदेश्वरी यादव की हत्या मामले के शुक्रवार को सभी आरोपित को बरी कर दिया गया. कोर्ट ने पिछले 12 वर्ष तक चले मामले में हत्या की पुष्टि करने में पुलिस विफल बताया. इसमें हत्या करने वाला कौन था और वह कब और कहां किया, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
यह है मामला
4 अगस्त 2004 काे भागलपुर-नवगछिया मुख्य मार्ग से पूरब पीडब्ल्यूडी सड़क पर बिंदेश्वरी यादव की लाश मिली. मृतक के भाई योगेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि गांव के ऋषिकेश यादव की हत्या में ओम प्रकाश यादव व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने का बदला बिंदेश्वरी यादव से लिया गया और उसकी हत्या कर दी गयी. उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल से निकलते ही ओमप्रकाश यादव ने बदला लेने की धमकी दी थी. पुलिस ने योगेंद्र यादव की शिकायत पर ओम प्रकाश यादव, ब्रह्मदेव यादव, रामदेव यादव, भागवत यादव, दुर्ग यादव व निरंजन यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया.