जल मीनार के गड्ढे को नहीं भरा, तो प्राथमिकी
भागलपुर:" नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह निगम कार्यालय में शुुक्रवार को पैन इंडिया एजेंसी के वाइस चेयरमैन सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शहर में बनाये जाने वाले 19 जल मीनार के लिए निगम से आपने एनओसी तो ले लिया, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया. एक जलमीनार […]
एक जलमीनार के लिए गड्ढा खोदा, तो उसे बनाया नहीं. जब चेयरमैन ने कहा डिजाइन फाइनल नहीं हुआ है, तो नगर आयुक्त ने पूछा कि बिना डिजाइन फाइनल हुए, आपने गड्ढा खोदने की इजाजत कैसे दी. नगर आयुक्त ने बैठक में कहा कि एजेंसी जहां-जहां का डिजाइन बना कर देगी उसी स्थल का एनओसी दें. उन्होंने यह भी कहा कि छह माह के भीतर जल मीनार का काम शुरू नहीं हुआ, तो एनओसी को निरस्त करने की अनुशंसा करने को लेकर सरकार को पत्र लिखा जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि आपको एक साल में तीन बड़े काम करने थे. फरवरी 2016 से फरवरी 2017 तक वाटर वर्क्स का जीर्णोद्धार, 50 किलो मीटर पाइप लाइन बिछाना और 33 केवीए सब स्टेशन का निर्माण होना था. लेकिन कभी कुछ भी काम नहीं हुआ है. इसे एजेंसी के वाइस चेयरमैन ने भी स्वीकारा और कहा कि सोमवार सेे काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने पूछा कि आपकी साथी कंपनी रैन हिल का एक भी कर्मी यहां है कि नहीं, तो जवाब मिला नहीं.