बाढ़ में गयी जान, श्राद्ध के बाद मिला मुआवजा
भागलपुर: डीएम आदेश तितरमारे ने मृत सूरज कुमार(18) की मां फूलन देवी और मृत दिलीप रजक(27) की पत्नी पिंकी देवी को एक-एक लाख रुपये तत्काल बाढ़ राहत मुआवजा दे दिया. 20 व 24 अगस्त को बाढ़ में मौत की घटना के 10 दिनों बाद प्रशासन ने मृतक के आश्रित को तब मुआवजा दिया, जब दोनों […]
भागलपुर: डीएम आदेश तितरमारे ने मृत सूरज कुमार(18) की मां फूलन देवी और मृत दिलीप रजक(27) की पत्नी पिंकी देवी को एक-एक लाख रुपये तत्काल बाढ़ राहत मुआवजा दे दिया. 20 व 24 अगस्त को बाढ़ में मौत की घटना के 10 दिनों बाद प्रशासन ने मृतक के आश्रित को तब मुआवजा दिया, जब दोनों के परिजन के घर में श्राद्ध कर्म कर लिया गया. इससे पहले प्रशासनिक मुआवजा के नहीं मिलने से दोनों ही मृतक के परिजन एक-एक पैसा जुगाड़ किये, ताकि हिंदु रीति-रिवाज से कर्म हो सके.
डीएम ने कहा कि पानी में डूबने से मौत के बाद उक्त दोनों मामले में भुगतान नहीं होने का प्राथमिक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अभाव था. दोनों मामले में कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि दी गयी थी. उन्होंने कहा कि तत्काल एक-एक लाख रुपये देने के साथ अगली राशि भी विभागीय प्रक्रिया को पूरा करने के बाद दे दी जायेगी.
मुख्यमंत्री सचिवालय से निर्देश के बाद हरकत में आया प्रशासन : फूलन देवी और पिंकी देवी के अपने-अपने घर में श्राद्ध कर्म करने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय हरकत में आया. मुख्यमंत्री सचिवालय ने स्थानीय प्रशासनिक कार्रवाई की रिपोर्ट ली. डीएम ने देर रात 12 बजे पत्रकार वार्ता कर मृतक के परिजन को एक-एक लाख रुपये तत्काल और तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही.