भागलपुर में चलेगा नवगछिया का कोर्ट

भागलपुर: भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में नवगछिया के सात कोर्ट शिफ्ट होंगे. बाढ़ के कारण नवगछिया न्यायालय परिसर में पानी घुस गया है, जिससे कोर्ट परिसर में कामकाज नहीं हो रहा है. भागलपुर में तत्काल नवगछिया के विभिन्न कोर्ट में अति आवश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी. इन अति आवश्यक मामलों को संबंधित कोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 9:40 AM
भागलपुर: भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में नवगछिया के सात कोर्ट शिफ्ट होंगे. बाढ़ के कारण नवगछिया न्यायालय परिसर में पानी घुस गया है, जिससे कोर्ट परिसर में कामकाज नहीं हो रहा है. भागलपुर में तत्काल नवगछिया के विभिन्न कोर्ट में अति आवश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी. इन अति आवश्यक मामलों को संबंधित कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी तय करेंगे. यह बातें जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने अपने वेश्म में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट के निर्देश पर स्थानीय स्तर पर न्यायिक प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए कदम उठाया गया है. व्यवहार न्यायालय के नये भवन में सात कोर्ट की जगह दे दी गयी है.

सभी न्यायिक पदाधिकारियों, संबंधित कोर्ट के कर्मचारी की भी व्यवस्था हो गयी है. सभी कोर्ट के कमरे चिह्नित हो गये हैं. उन्होंने कहा कि अति आवश्यक मामले में जमानत, मुक्ति, रिमांड सहित अन्य स्पीडी ट्रायल आदि शामिल हैं. इस समय नवगछिया कोर्ट में दो अपर सत्र न्यायाधीश विजय बहादुर यादव और सुजीत कुमार, तीन एसीजेएम संतोष कुमार, ओम सागर और संतोष कुमार गुप्ता, मुंसीफ मानस कुमार और मजिस्ट्रेट दीपक कुमार यादव हैं.

Next Article

Exit mobile version