अस्पताल में भाकपा का प्रदर्शन

सन्हौला : प्रखंड के इकलौते स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए शनिवार को भाकपा अंचल परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया. नेतृत्व कॉमरेड ब्रह्मदेव सिंह यादव कर रहे थे. पूर्व जिप सदस्य संजीत सुमन ने कहा कि दिनोंदिन अस्पताल की व्यवस्था बदहाल होती जा रही है. प्रभारी और प्रबंधक की लापरवाही के कारण रोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 5:34 AM

सन्हौला : प्रखंड के इकलौते स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए शनिवार को भाकपा अंचल परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया. नेतृत्व कॉमरेड ब्रह्मदेव सिंह यादव कर रहे थे. पूर्व जिप सदस्य संजीत सुमन ने कहा कि दिनोंदिन अस्पताल की व्यवस्था बदहाल होती जा रही है. प्रभारी और प्रबंधक की लापरवाही के कारण रोगी को मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल रही है. अस्पताल प्रभारी अस्पताल में कम समय और अपने निजी क्लिनिक में ज्यादा समय देते हैं. वासुदेव पंडित, सुदामा प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव सिंह यादव, संजीत सुमन, जिला परिषद माला देवी ने भी संबोधित किया. एक मांग पत्र बीडीओ को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version