एसडीपीओ ने अपने आवास के गार्ड के सहयोग से किया बिंदटोली निवासी सोनू को गिरफ्तार

कहलगांव : चालक की हत्या कर स्काॅर्पियो लूटने के मामले के मुख्य आरोपी सोनू महतो को एसडीपीओ के चार जांबाज आवासीय गार्ड ने बाढ़ के पानी में लगभग चार किमी तक खदेड़ कर पकड़ा. सोनू एेश डाइक के समीप बाढ़ के पानी में अपने एक साथी के साथ मछली का शिकार कर रहा था. एसडीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 5:35 AM

कहलगांव : चालक की हत्या कर स्काॅर्पियो लूटने के मामले के मुख्य आरोपी सोनू महतो को एसडीपीओ के चार जांबाज आवासीय गार्ड ने बाढ़ के पानी में लगभग चार किमी तक खदेड़ कर पकड़ा. सोनू एेश डाइक के समीप बाढ़ के पानी में अपने एक साथी के साथ मछली का शिकार कर रहा था. एसडीपीओ को इसकी सूचना मिली,

तो वह अपने आवास के ही चार सुरक्षा गार्डों को लेकर निकल पड़े. दूर से ही पुलिस की गाड़ी आती देख सोनू पानी में कूद गया और काफी दूर तक निकल गया. पुलिस ने भी गाड़ी पानी में उतार दी. चार किमी तक पानी में ही पीछा करते हुए कोआ नाला के समीप सोनू हाथ आया. इस कांड से जुड़े अन्य चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है. एक और मुख्य अभियुक्त हरिवंश सिंह अब भी फरार है.

पुरस्कृत किये जायेंगे गार्ड : सोनू की गिरफ्तार करने वाले आवासीय गार्डों को पुरष्कृत करने की बात एसडीपीओ ने कही है.

Next Article

Exit mobile version