शिविर में बिना पहुंचे जांच की पूरी कर ली औपचारिकता
घोघा : घोघा पंचायत में चल रहे राहत शिविर में महादलित परिवारों को भोजन नहीं दिये जाने के मामले में कहलगांव प्रखंड के बीडीओ रज्जन लाल निगम ने कहा कि मुखिया के साथ उन्हाेंने इस मामले की जांच की. भोजन नहीं दिये जाने की बात सामने नहीं आयी. दूसरी ओर मध्य विद्यालय घोघा मे रह […]
घोघा : घोघा पंचायत में चल रहे राहत शिविर में महादलित परिवारों को भोजन नहीं दिये जाने के मामले में कहलगांव प्रखंड के बीडीओ रज्जन लाल निगम ने कहा कि मुखिया के साथ उन्हाेंने इस मामले की जांच की. भोजन नहीं दिये जाने की बात सामने नहीं आयी. दूसरी ओर मध्य विद्यालय घोघा मे रह रहे बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि कोई भी पदाधिकारी उनसे पूछताछ करने नहीं आये थे.
कमेटी ने की जांच, कहा महादलितों को शिविर से नहीं भगाया गया
: नवगछिया . गोपालपुर प्रखंड के गोसाईंगांव स्थिति बाढ़ राहत शिविर से कथित रुप से 150 महादलितों को भगाये जाने के मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी ने किया है. कमेटी ने जानकारी दी है कि महादलितों को शिविर से भगाये जाने का बात कोरी अफवाह है. जांच कमेटी में डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलवेला, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय थे. सबों ने कहा कि शिविर में महादलितों ने खाना खाया इसका लिखित प्रमाण है.