तीन घंटे तक जाम के कारण ठहर गया नवगछिया
नवगछिया : नवगछिया में बाढ़ पीड़ितों द्वारा किये गये तीन घंटे के जाम ने राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को भी रुला दिया. वर्तमान में नवगछिया के लोगों के लिए एनएच 31 ही यातायात का साधन है. नवगछिया शहर और ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़कें जल मग्न हो गयी है. ऐसी स्थिति में जब जाम […]
नवगछिया : नवगछिया में बाढ़ पीड़ितों द्वारा किये गये तीन घंटे के जाम ने राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को भी रुला दिया. वर्तमान में नवगछिया के लोगों के लिए एनएच 31 ही यातायात का साधन है. नवगछिया शहर और ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़कें जल मग्न हो गयी है. ऐसी स्थिति में जब जाम लगा तो तुरंत वाहनों की कतार एक तरफ रंगरा चौक तो दूसरी तरफ तेतरी जीरो माइल तक पहुंच गया. कई लोग शाम वाली राजधानी एक्सप्रेस नहीं पकड़ सके तो कई लोगों ने वापस लौट कर घर जाना ही मुनासिब समझा. जाम में कई महत्वपूर्ण वाहन भी फंस गये थे. एक एंबुलेंस को जाम से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. नवगछिया पूरी तरह से ठहर गया था.
पीड़िताें ने कहा : हम भूख से मर रहे हैं, दो घंटे जाम में फंसे तो तिलमिला रहे हैं जाम करने वाले बाढ़ पीडि़तों को राहगीर अच्छा नहीं कह रहे थे तो ऐसे एक राहगीर को मौके पर ही एक बाढ़ पीडि़त महिला ने टका सा जबाव दे डाला. पीडि़त महिला ने कहा कि आप दो घंटे जाम में फंसे तो तिलमिला रहे हैं हमलोगों को चार दिनों से सही से भोजन नहीं मिल रहा है. बच्चे रो रहे हैं. एसी स्थिति में हम सड़क पर न उतरें तो क्या करें. भाजपा के वरिष्ट नेता व पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि अगर बाढ़ पीडि़तों को रविवार को दिन के दस बजे से राहत सामग्री का वितरण नहीं किया गया तो वे सोमवार को मकंदपुर चौक पर सड़क के बीचो बीच बैठ जायेंगे.