राघोपुर तटबंध पर शुरू हुआ भीषण कटाव, स्थिति भयावह
खरीक : गंगा नदी का जलस्तर घटने के साथ ही राघोपुर में कटाव शुरू हो गया है. शनिवार को कैंप के सामने कटाव शुरू हो जाने से अफरातफरी मच गयी. जलसंसाधन विभाग के एसडीओ जीवन वर्मा ने बताया कि पूर्व में जमीनदारी बांध जहां ध्वस्त हो गया था उसी जगह जलस्तर घटने पर करीब पांच […]
खरीक : गंगा नदी का जलस्तर घटने के साथ ही राघोपुर में कटाव शुरू हो गया है. शनिवार को कैंप के सामने कटाव शुरू हो जाने से अफरातफरी मच गयी. जलसंसाधन विभाग के एसडीओ जीवन वर्मा ने बताया कि पूर्व में जमीनदारी बांध जहां ध्वस्त हो गया था उसी जगह जलस्तर घटने पर करीब पांच मीटर के दायरे में कटाव हुआ, जिसे फिलहाल एनसी सैंड बैग दाल कर पैक के दिया है.गंगा के जल स्तर में करीब पांच फीट कमी हुई है. इसी कारण बांध का बड़ी तेजी से कटाव हो रहा है. अभी भी अगर बांध टूट जाता है तो राघोपुर समेत आस पास के अन्य गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा. पूर्व जिला पार्षद विजय मंडल ने पदाधिकारियों से युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करने की मांग की है.