प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, विभाग को दिया निर्देश

सबौर और मसाढ़ू के बीच क्षतिग्रस्त एनएच को चलने लायक जल्द करें तैयार एनएच के अधिकारी ने कहा, दो दिन में चलने लायक तैयार हो जायेगी सड़क भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से शनिवार को सबौर और मसाढ़ू के बीच क्षतिग्रस्त एनएच का मुआयना किया. उन्होंने सड़क की खराब स्थिति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 5:41 AM

सबौर और मसाढ़ू के बीच क्षतिग्रस्त एनएच को चलने लायक जल्द करें तैयार

एनएच के अधिकारी ने कहा, दो दिन में चलने लायक तैयार हो जायेगी सड़क
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से शनिवार को सबौर और मसाढ़ू के बीच क्षतिग्रस्त एनएच का मुआयना किया. उन्होंने सड़क की खराब स्थिति को देखा कि यह किस तरह से कई जगह कट गया है और एक हिस्से की सड़क दूर-दूर तक बरबाद हो चुकी है. उन्होंने मौके पर ही विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह क्षतिग्रस्त सड़क काे मरम्मत कर चलने लायक तैयार करें. विभागीय पदाधिकारी ने आश्वस्त कराया कि अगले दो दिन में छोटी वाहनों के चलने लायक सड़क तैयार कर लिया जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने मौके पर अस्थायी और स्थायी दोनों तरह के निदान पर विचार किया. स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की.
प्रमंडलीय आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता नागेंद्र भगत से फोन पर बात की, तो उन्होंने अस्थायी तौर पर दो दिन में सड़क को चालू करने की बात कही. स्थायी निदान पर उन्होंने बताया कि सबौर और मसाढ़ू के बीच पुल बनाया जायेगा. पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के लौटने के साथ प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जायेगा. इधर, सबौर और मसाढ़ू के बीच पुल की संख्या बढ़ने से एनएच पर पानी का दबाव नहीं बनेगा. पानी निकासी आसानी होगी. पानी की निकासी होने से एनएच टूटने का खतरा नहीं रहेगा. वर्तमान में पुल की संख्या कम रहने से गंगा का पानी का दबाव एनएच पर बना, जिससे यह डूब गया और कई टूट भी गया. इसे अब मरम्मत कर कम से कम चलने के लिए तैयार करने की कोशिश हो रही है.
जैसे-तैसे पार होने लगी मोटरसाइकिल
क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से चल रहा है. एनएच के कटाव स्थल पर ईंट का टुकड़ा भरा जा रहा है. इसके साथ ही जैसे-तैसे मोटरसाइकिल पार होने लगे हैं. ऊबड़-खाबड़ स्थिति में ही मोटरसाइकिल पार करने के दौरान वह गिर कर चोटिल हो रहे हैं. इधर, शंकरपुर से घोषपुर तक ट्रैक्टर पहुंचने लगा है.
साइकिल सवार गड्ढे में गिरा
सबौर और मसाढ़ू के बीच घोषपुर के पास एनएच के कटाव स्थल को पार करने की कोशिश में एक व्यक्ति साइकिल लेकर गिर पड़ा. वह इंगलिश गांव का विरेंद्र कुमार यादव बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसे तुरंत निकाला गया. मगर, मोबाइल और पर्स बहने से नहीं बचाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version