कहलगांव में गणेश महोत्सव आज से, तैयारी पूरी
कहलगांव : शहर में सोमवार से होने वाले गणेश महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को गणेश प्रतिमा स्थापित होगा. शहर स्थित भारतीय कला कुंज क्लब ने शारदा पाठशाला के खेल मैदान में भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया है. जागृति क्लब ने भी बीच सड़क पर ही मंच स्थापित किया […]
कहलगांव : शहर में सोमवार से होने वाले गणेश महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को गणेश प्रतिमा स्थापित होगा. शहर स्थित भारतीय कला कुंज क्लब ने शारदा पाठशाला के खेल मैदान में भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया है. जागृति क्लब ने भी बीच सड़क पर ही मंच स्थापित किया है.
भारतीय कला कुंज क्लब के अध्यक्ष अमर कुमार यादव, विक्की यादव, फिरोज सिंह, संजय, गजेंद्र ने बताया कि इस वर्ष गणेश महोत्सव सात दिनों का होगा. पूजा-अर्चना के बाद शिव चर्चा, डांडिया, जागरण, डांस का आयोजन होगा. तारामाछी, झूला, मौत का कुआं, चटोरे चाट-पकौड़ी, गोलगप्पा के स्टॉल भी लग गये हैं. जागृति क्लब के अध्यक्ष गौतम चौधरी,पवन जायसवाल, गोपाल मंडल, त्रिवेणी मंडल, रंजीत साह ने बताया कि पांच दिवसीय मेले में डांडिया, झांकी एवं जागरण का आयोजन किया गया है. एनटीपीसी के पीटीएस ग्राउंड में भी गणेश महोत्सव को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है.