झमाझम बािरश ने दी उमस से राहत
शहरी क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश, दिन का पारा लुढ़क कर जा पहुंचा 29.8 डिग्री सेल्सियस पर भागलपुर : रविवार को दिन की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. दोपहर को हल्की फुहारें पड़ी, तो दोपहर बाद शहर के अधिकांश स्थानाें पर बारिश हुई. मौसम विभाग सबौर के अनुसार रविवार की सुबह से शाम तक के […]
शहरी क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश, दिन का पारा लुढ़क कर जा पहुंचा 29.8 डिग्री सेल्सियस पर
भागलपुर : रविवार को दिन की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. दोपहर को हल्की फुहारें पड़ी, तो दोपहर बाद शहर के अधिकांश स्थानाें पर बारिश हुई. मौसम विभाग सबौर के अनुसार रविवार की सुबह से शाम तक के बीच 66.8 एमएल बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि रिमझिम फुहारों से लेकर बारिश-बदली का दौर अगले तीन दिन तक चलेगा. रविवार की सुबह करीब आठ बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ. आधे घंटे तक मूसलधार फिर रिमझिम फुहारे गिरी. सबौर क्षेत्र में तो सुबह में 56.2 एमएम बरसात हो गयी. साढ़े नौ बजे के बाद बारिश का दौर थमा, तो फिर साढ़े
12 बजे एक बार फिर हल्की बारिश हुई. यह बारिश करीब एक बजे तक हुई. इसके बाद रिमझिम फुहारों का दौर चला. दोपहर बाद 10.6 एमएम बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार की तरह सोमवार से लेकर बुधवार तक बदली के बीच बारिश व फुहारों का दौर रहेगा. इस दौरान कहीं तेज तो हल्की बारिश या फिर रिमझिम फुहारे पड़ सकती है. दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. रविवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्दता 100 प्रतिशत तो रविवार को दिन भर 7.1 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से उत्तरी हवाएं बही.
खुली कई दुकानें, लौटने लगी रवानगी
बागबाड़ी