10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला पुल : चलने लायक नहीं रह गया रोड

पुल की सड़क की स्थिति खराब व ज्वाइंट एक्सपेंशन से उखड़ा रबर िवक्रमशिला पुल पुल के बीच में बनाये गये होल का दिखने लगा छड़ भागलपुर : बिहार पुल निर्माण निगम की लापरवाही के कारण विक्रमशिला पुल पर गाड़ियों का आवागमन रुक सकता है. सेतु की सड़क पूरी तरह खराब हो गयी है. नवगछिया रूट […]

पुल की सड़क की स्थिति खराब व ज्वाइंट एक्सपेंशन से उखड़ा रबर

िवक्रमशिला पुल
पुल के बीच में बनाये गये होल का दिखने लगा छड़
भागलपुर : बिहार पुल निर्माण निगम की लापरवाही के कारण विक्रमशिला पुल पर गाड़ियों का आवागमन रुक सकता है. सेतु की सड़क पूरी तरह खराब हो गयी है. नवगछिया रूट से जैसे ही सेतु पर गाड़ियों का प्रवेश शुरू होता है, गाड़ियां हिचकोले लेना शुरू कर देती है. सड़क के एक ओर का हिस्सा पूरी तरह खराब हो गया है. सड़क एक लेयर सेे अधिक उखड़ गया और उसमें गड्ढे बन गये हैं जिसमें पानी जम गया है. इस ओर से वाहन चालक अपनी गाड़ी नहीं ले जाना चाहते हैं. इस विकट स्थिति के बावजूद विभाग पुुल की मरम्मत में दिलचस्पी नहीं ले रहा है. पूरे पुल पर बालू के कारण बारिश का पानी जमा हुआ है जो सड़क को और कमजोर कर रहा है.
पुल की आधी सड़क खराब हो गयी है
भगवान का नाम लेकर पुल की सड़क से लोग पास कर रहे है. अभी ट्रकों का आवागमन बंद होने पर ये स्थिति है. अगर आवागमन शुरू हो गया तो पुल पर जाम ही लगेगा. कारण खराब सड़क से कोई भी अपनी गाड़ी को गुजारने से परहेज कर रहा है.
ज्वाइंट एक्सपेंशन का उखड़ा रबर
कोसी और भागलपुर की लाइफ लाइन कहलानेे वाली विक्रमशिला सेतु की सड़क पूरी खराब हो गयी है. पुल की लाइफ को बनाये रखने वाले ज्वाइंट एक्सपेंशन की स्थिति भी बहुत ही खराब हो गयी है. एक्सपेंशन में कई जगह के रबर उखड़ गये हैं. इतना ही सड़क पर बने कई होल में भी गड्डा हो गया है. उससे छड़ भी दिखने लगा है. पुल पर पानी निकलने के लिए बनाये गये छोटे होल भी बालू के कारण जाम हो गये हैं. अभी भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो स्थिति और खराब हो जायेगी.
विक्रमशिला पुल के सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है. बड़े-बड़े गड्डे बन गये हैं. ज्वाइंट एक्सपेंशन की स्थिति बहुत ही खराब है. रबर अलग हो गये हैं. जिससे गाड़ी उस पर आने से आवाज होती है. यह स्थिति पुल की सेहत के लिए ठीक नहीं है. विभाग को सड़क और एक्सपेंशन के ज्वांइट रबर को जल्द बदलना चाहिए.
अजीत शर्मा, विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें