11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिल्हा कोठी . कम पड़ा शेड में जगह, पेड़ के नीचे भींगते रहे पीड़ित

भागलपुर : टिल्हा कोठी बाढ़ राहत कैंप में रह रहे बाढ़ पीड़ितों के लिए सोमवार का दिन मुश्किलों में गुजरा. सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने पीड़ितों को जहां-तहां व पेड़ों के नीचे शरण लेने के लिए मजबूर कर दिया. स्थिति यह थी कि कैंप में बनाये गये शेड में जगह नहीं मिल […]

भागलपुर : टिल्हा कोठी बाढ़ राहत कैंप में रह रहे बाढ़ पीड़ितों के लिए सोमवार का दिन मुश्किलों में गुजरा. सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने पीड़ितों को जहां-तहां व पेड़ों के नीचे शरण लेने के लिए मजबूर कर दिया. स्थिति यह थी कि कैंप में बनाये गये शेड में जगह नहीं मिल रही थी. शेड में जगह-जगह से बारिश का पानी सब्र कर चू रहा था. लिहाजा बहुत से बाढ़ पीड़ितों के द्वारा खुद से बनाये गये प्लास्टिक पन्नी घर में छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर बारिश से बचने का प्रयास कर रही थी.

बावजूद इसके प्लास्टिक से भी बारिश का टपकने से छोटे-छोटे बच्चे भींग रहे थे. शेड से पानी टपकने के कारण बहुत से मवेशी बारिश में ही भींग रहे थे. बारिश की वजह से राहत शिविर में कीचड़ ही कीचड़ बजबजा गया था. पीड़ित मोहन मंडल, दिलीप मंडल आदि लोगों ने बताया कि पानी अभी तक पीछा नहीं छोड़ रहा है.

पहले बाढ़ के पानी के कारण घर छोड़ना पड़ा. अब राहत शिविर में भींग कर दिन काटना पड़ रहा है. बनाये गये शेड में छोटा-छोटा सूराख होने के कारण जगह-जगह पानी टपक रहा है. ऐसे में लोग कहां रहेंगे. हालांकि राहत कैंप प्रभारी की ओर से एलान किया जा रहा था किशेड में जगह है. बारिश से बचने के लिए शेड में जा सकते हैं, लेकिन बाढ़ पीड़ित नहीं गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें