बाल-बाल बची वर्द्धमान पैसेंजर
भागलपुर : भागलपुर और नाथनगर के बीच तीन भैंसा के टकराने से वर्द्धमान पैसेंजर ट्रेन से दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. घटना सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे की है. इस घटना के बाद साहेबगंज-जमालपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन करीब पौने घंटे तक ठप रही. डाउन दादर एक्सप्रेस नाथनगर में फंसी […]
भागलपुर : भागलपुर और नाथनगर के बीच तीन भैंसा के टकराने से वर्द्धमान पैसेंजर ट्रेन से दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. घटना सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे की है. इस घटना के बाद साहेबगंज-जमालपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन करीब पौने घंटे तक ठप रही. डाउन दादर एक्सप्रेस नाथनगर में फंसी रही.
दूर तक घसीटता चला गया भैंसा
वर्द्धमान पैसेंजर ट्रेन के आगे पहले दो भैंसा आया और ट्रेन की चपेट में आ गया. दोनों भैंसा दूर फेंका गया. इसके बाद तीसरा भैंसा ट्रैक पर आ गया और इंजन से कटने के बाद भैंसा उसी में फंस गया और काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया. भैंसा का शव इंजन में फंसने के कारण चक्का जाम हो गया. ट्रेन को चालक ने रोक दिया और इसकी सूचना
बाल-बाल बची…
स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी कंट्रोल को दी. कंट्रोल के निर्देश पर दुर्घटना सहायता यान भेजा गया. दुर्घटना सहायता यान की मदद से इंजन से भैंसा के शव को निकाला गया. इस प्रक्रिया में लगभग 45 मिनट का समय लगा. इसके बाद ही ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सका. इस वजह से एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. साहेबगंज और जमालपुर के बीच परिचालन बाधित रहने से जो ट्रेन जिस स्टेशन से गुजर रही थी, वहीं पर रोक दी गयी. ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से यात्री परेशान रहे.
ट्रेन से कटे तीन भैंसे, बड़ा हादसा टला
पौन घंटे तक रेलमार्ग ठप, दादर एक्सप्रेस नाथनगर में रुकी रही