सनोखर पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण
कहलगांव : वाहन चेकिंग के नाम पर वाहन मालिकों से जबरन वसूली करने का आरोप लगाते हुए सनोखर पंचायत के लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आये. आक्रोशित लोग सनोखर थाना के प्रभारी सुनील कुमार के खिलाफ नारे लगाने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि थानाध्यक्ष मनमानी कर रहे हैं और जबरन वसूली की जाती […]
कहलगांव : वाहन चेकिंग के नाम पर वाहन मालिकों से जबरन वसूली करने का आरोप लगाते हुए सनोखर पंचायत के लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आये. आक्रोशित लोग सनोखर थाना के प्रभारी सुनील कुमार के खिलाफ नारे लगाने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि थानाध्यक्ष मनमानी कर रहे हैं और जबरन वसूली की जाती है.
सनोखर में हाट के दिन मंगलवार को ग्रामीण इलाके से दोपहिया वाहन से दर्जनों लोग हाट करने आये थे. सनोखर थाना पुलिस दोपहिया वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान कई वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में जमा कराया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होकर थाना के सामने हंगामा करने लगे और नारे लगे. लोगों का आरोप था कि सनोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के भाई की बाइक पुलिस ने जब्ती के बाद छोड़ दिया. ग्रामीणों ने कहा कि सनोखर पुलिस की इस ज्यादती की शिकायत एसएसपी भागलपुर से भी करेंगे. सनोखर के थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
वाहन चेकिंग के नाम पर जबरन वसूली करने का आरोप लगा रहे थे ग्रामीण
मुखिया प्रतिनिधि के भाई को छोड़ देने पर आक्रोशित हो गये लोग