एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट पर डूबे युवक का शव बरामद
सोमवार को एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट में भीखनपुर गुमटी नंबर तीन का मो सादिक रसूल उर्फ टीपू डूब गया था डूबे छात्र के घर पहुुंचे सांसद, शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी भागलपुर : एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट में सोमवार को डूबे युवक सादिक रसूल उर्फ टीपू का शव मंगलवार को नदी निकाल लिया गया. […]
सोमवार को एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट में भीखनपुर गुमटी नंबर तीन का मो सादिक रसूल उर्फ टीपू डूब गया था
डूबे छात्र के घर पहुुंचे सांसद, शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी
भागलपुर : एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट में सोमवार को डूबे युवक सादिक रसूल उर्फ टीपू का शव मंगलवार को नदी निकाल लिया गया. एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे नदी से निकाला. सादिक के चाचा मो राजिक रसूल उर्फ नन्हें ने मंगलवार को मायागंज स्थित अस्पताल में पुलिस को दिये बयान में कहा कि उसका भतीजा सादिक रसूल सुबह लगभग साढ़े दस बजे जाकिर हुसैन इंस्टीट्यूट के लिए निकला. उसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट घूमने चला गया. वहां हाथ, पैर धोने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया. लोगों से सूचना मिलने पर वह घाट पर पहुंचे. सादिक का शव देख परिजनों का रो कर बुरा हाल था.
दूसरी ओर भागलपुर के सुंदरवती महिला कॉलेज स्थित गंगा घाट पर नहाने गये बीसीए छात्र सादिक रसूल की डूबने से हुई मौत के बाद मंगलवार को सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल मृतक के घर पहुंचे. इस अवसर पर सांसद श्री मंडल ने छात्र के निधन पर शोक जताते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इसके बाद सांसद बुलो मंडल भागलपुर के कौमी तंजीम के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व मो नसीम के परिजनों से मिलने उनके घर सराय, भागलपुर गये और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव, कमरूजमा अंसारी, महानगर अध्यक्ष मो. सलाउद्दीन अहसान, मो हुमायूं, मो सलाउद्दीन अंसारी, मो शमीम, , नंदू यादव, मो इरशाद फतेहपुरी, मो उस्मान, मो चांद मौजूद रहे.