मरीज की मौत, परिजन बोले लगा दी गलत सूई

भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल के मेडिसिन वार्ड में भरती मरीज की मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को सुई लगाने के पांच मिनट के अंदर मौत हो गयी, जबकि चिकित्सकों ने कहा कि मरीज की हार्ट अटैक से मौत हुई थी. घोघा थानाक्षेत्र के आठगामा निवासी चंद्रकिशोर मंडल(59) को पेट व सीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 6:02 AM

भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल के मेडिसिन वार्ड में भरती मरीज की मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को सुई लगाने के पांच मिनट के अंदर मौत हो गयी, जबकि चिकित्सकों ने कहा कि मरीज की हार्ट अटैक से मौत हुई थी. घोघा थानाक्षेत्र के आठगामा निवासी चंद्रकिशोर मंडल(59) को पेट व सीने में दर्द की शिकायत के बाद इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भरती कराया गया.

चंद्रकिशोर मंडल के बेटे संजय कुमार के मुताबिक, रात करीब 12:40 बजे उसके पिता चंद्रकिशोर मंडल को डॉक्टरों ने एक सूई लगायी, जिसके पांच मिनट बाद ही पिता की मौत हो गयी. उसे शक है कि डॉक्टरों ने गलत सूई लगा दी, जिससे उसके पिता की मौत हो गयी. इस बाबत चिकित्सकों ने बताया कि मरीज को एमआइ(हार्ट अटैक) हुआ था. उसे ट्रामाडोल इंजेक्शन लगाया गया था. दुर्भाग्य था कि इंग्जेक्शन लगने के बाद ही उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version