छह करोड़ से होगी 131 भवनों की मरम्मत
बदलेगी सूरत . मरम्मत योजना को मिली मंजूरी, टेंडर आठ सितंबर को जिले के विभिन्न विभागों के जर्जर भवनों की मरम्मत की राह खुल गयी है. इसके लिए छह करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. भागलपुर : विभिन्न विभागों के 131 जर्जर भवनों की मरम्मत को मंजूरी मिल गयी है. मरम्मत पर लगभग छह करोड़ रुपये […]
बदलेगी सूरत . मरम्मत योजना को मिली मंजूरी, टेंडर आठ सितंबर को
जिले के विभिन्न विभागों के जर्जर भवनों की मरम्मत की राह खुल गयी है. इसके लिए छह करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
भागलपुर : विभिन्न विभागों के 131 जर्जर भवनों की मरम्मत को मंजूरी मिल गयी है. मरम्मत पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च होंगे. भवनों की मरम्मत भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर द्वारा की जायेगी. विभागीय स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. टेंडर के कागजात की बिक्री, टेंडर प्राप्त करने और खोलने की तिथि आठ सितंबर निर्धारित किया गया है. सभी भवनों की मरम्मत एक माह के अंदर होना है.
संयुक्त भवन : सात माह पहले 30 लाख और अब 15 लाख से होगा वार्षिक मरम्मत. संयुक्त भवन के मरम्मत पर पैसे पानी की तरह बहाया जा रहा है, मगर स्थिति जस की तस है. लगभग सात माह पहले लगभग 30 लाख रुपये खर्च हुए थे. अब फिर से लगभग 15 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. लगभग सात माह पहले मरम्मत व रंग रोगन हुआ था.
इंजीनियरिंग कॉलेज : मुख्य भवन की मरम्मत पर खर्च होंगे 14.45 लाख. इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य भवन की मरम्मत कार्य को भी 131 ग्रुप की योजना में शामिल किया गया है. भवन की मरम्मत पर 14.45 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
जेएलएनएमसीएच : चहारदीवारी व ऑडिटोरियम पर खर्च होंगे 20 लाख.लगभग छह लाख रुपये से जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की चहारदीवारी की मरम्मत होगी. इसे भी मरम्मत की कार्य योजना में शामिल किया गया है. भवन निर्माण विभाग जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के ऑडिटोरियम भवन का भी जीर्णोद्धार करेंगे. इस पर लगभग 14 लाख रुपये तक खर्च करने की योजना बनायी गयी है. इसके अलावा जेएलएनएमसीएच के सर्जिकल वार्ड की मरम्मत कार्य पर भ 10.40 लाख खर्च होंगे.
पॉलिटेक्निक कॉलेज : पहुंच पथ पर खर्च होंगे सात लाख
लगभग दो माह पहले 79 भवनों की मरम्मत के लिए टेंडर निकाला गया था, जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज में 50 शैया वाले बालिका छात्रावास से प्राचार्य आवास तक पहुंच पथ के जीर्णोद्धार पर लगभग 9.33 लाख रुपये की योजना बनी थी. एस्टिमेट को मंजूरी नहीं मिलने से टेंडर रद्द कर दिया गया था. 131 भवनाें की मरम्मत कार्य की पुनर्निविदा में उक्त पहुंच पथ के जीर्णोद्धार को शामिल किया है. इस पर लगभग 6.73 लाख खर्च होंगे. मरम्मत कार्य में लगभग 2.60 लाख रुपये कम खर्च होंगे. दो माह पहले एस्टिमेट ज्यादा का किस आधार पर बना, यह अपने आप में सवाल खड़ा करता है.
जुलाई में टेंडर काे रद्द कर दिया गया. दोबारा निकाला गया टेंडर में पहले के कुछ योजना को शामिल किया गया है. कुल 131 ग्रुप के भवनों की मरम्मत का कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. भवनों की मरम्मत के लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है.
रंजीत प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर
10 वर्षों से पांच फरार, छठा आरोपित दोषी करार
षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय ने की सुनवाई
वर्ष 2006 में जिला स्कूल के पुस्तक मेले में हुई थी फायरिंग