13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग से पुलिस ने वसूले एक करोड़

भागलपुर : वाहन चेकिंग अभियान एक दौरान भागलपुर पुलिस को कई क्षेत्रों में सफलता मिली है. भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पिछले पांच माह में पुलिस को कई सफलताएं मिली हैं. इसके कारण अपराध व ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर लौटी है. एसएसपी ने बताया कि 12 मई से छह सितंबर तक चले […]

भागलपुर : वाहन चेकिंग अभियान एक दौरान भागलपुर पुलिस को कई क्षेत्रों में सफलता मिली है. भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पिछले पांच माह में पुलिस को कई सफलताएं मिली हैं. इसके कारण अपराध व ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर लौटी है. एसएसपी ने बताया कि 12 मई से छह सितंबर तक चले वाहन चेकिंग अभियान में एक करोड़ रुपये दंड के रूप में वसूले गये. शहर के सभी मुख्य चौराहों पर चलाये गये इस अभियान का असर कई चीजों पर पड़ा है.

अभियान के फलस्वरूप भागलपुर शहर के 90 फीसदी लोगों ने हेलमेट पहनना शुरू कर दिया. इसके साथ ही वाहन दुर्घटना से होने वाली मौत में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. अभियान के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. इतना ही नहीं, पुलिस की चुस्ती से हथियार व शराब की तस्करी पर भी अंकुश लगा है. शहर में अपराध में भी कमी आयी है, इससे लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. भागलपुर पुलिस अपनी इस सफलता को आगे जारी रखेगी. शहर के जागरूक लोगों से सहयोग की अपील भागलपुर पुलिस करती रही है. हमें आशा है कि लोग पुलिस प्रशासन को सहयोग करते रहेंगे, जिससे शहर प्रगति करता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें