डेंगू वार्ड में एक और मरीज भरती
भागलपुर : बांका जिले से आया एक और डेंगू का संदिग्ध मरीज मायागंज हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में भरती हुआ. बांका जिले के बोल्कीबांध गांव निवासी संजय यादव(22 वर्ष) की तबीयत खराब होने पर उसे मंगलवार को डेंगू वार्ड में भरती में कराया गया. मंगलवार को तीन मरीज क्रमश: प्रदीप कुमार, साेनू साह व रवि […]
भागलपुर : बांका जिले से आया एक और डेंगू का संदिग्ध मरीज मायागंज हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में भरती हुआ. बांका जिले के बोल्कीबांध गांव निवासी संजय यादव(22 वर्ष) की तबीयत खराब होने पर उसे मंगलवार को डेंगू वार्ड में भरती में कराया गया. मंगलवार को तीन मरीज क्रमश: प्रदीप कुमार, साेनू साह व रवि कुमार को डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि मो अफरोज को मेडिसिन वार्ड में रेफर कर दिया गया. वर्तमान में डेंगू वार्ड में पांच मरीजों का इलाज चल रहा है.