करोड़ों की राशि से बना पुल ध्वस्त

गोपालपुर : नवगछिया-तिनटंगा करारी पीडब्ल्यूडी सड़क से लत्तीपाकर धरहरा से अभिया बाजार जाने वाली सड़क पर गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय से आगे करोड़ों की राशि से बना पुल मामूली जलप्रवाह में टूट गया है. पुल होकर चारचक्का वाहनों से आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है. एंबुलेंस नहीं जाने के कारण प्रसूताओं को घोर कठिनाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 6:09 AM

गोपालपुर : नवगछिया-तिनटंगा करारी पीडब्ल्यूडी सड़क से लत्तीपाकर धरहरा से अभिया बाजार जाने वाली सड़क पर गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय से आगे करोड़ों की राशि से बना पुल मामूली जलप्रवाह में टूट गया है. पुल होकर चारचक्का वाहनों से आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है.

एंबुलेंस नहीं जाने के कारण प्रसूताओं को घोर कठिनाई हो रही है. इस सड़क होकर इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय का भी आवागमन होता है. हालांकि पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल पर टूटे भाग में पत्थर डाल कर पैदल चलने लायक बनाया गया है. ग्रामीण सह स्वतंत्रता सेनानी सुरेंद्र जायसवाल, मुखिया मंगल मंडल, पूर्व मुखिया संजय मंडल, मुन्ना मुखिया, सीताराम मंडल, उपमुखिया पन्नालाल मंडल आदि ने सड़क व पुल का निर्माण जल्द कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version