निकासी को सड़क तोड़ी
राहत की उम्मीद. 10 दिनों से जमा है बाढ़ का पानी लक्ष्मीपुर के पास गंगा प्रसाद बांध टूटने के कारण जलमग्न नवगछिया शहर पिछले दस दिनों से बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. गंगा के जल स्तर में कमी आने के बाद भी नवगछिया शहर व आसपास में पानी जमा है. नवगछिया : जलनिकासी के […]
राहत की उम्मीद. 10 दिनों से जमा है बाढ़ का पानी
लक्ष्मीपुर के पास गंगा प्रसाद बांध टूटने के कारण जलमग्न नवगछिया शहर पिछले दस दिनों से बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. गंगा के जल स्तर में कमी आने के बाद भी नवगछिया शहर व आसपास में पानी जमा है.
नवगछिया : जलनिकासी के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों के आदेश पर मकंदपुर राजमार्ग चौक से पूर्वी केबिन होते हुए बाजार जाने वाली सड़क काे मंगलवार को तोड़ा गया. सड़क तोड़ने के क्रम में दिन भर सड़क पर यातायात बाधित रहा. सड़क तोड़ कर उसके उपर पाइप और मिट्टी डाल कर छोटे वाहन और बाइक चलने लायक बनाया गया. दिन भर सड़क तोड़ने का कार्य एसडीओ राघवेंद्र सिंह, डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर जगतानंद ठाकुर, नवगछिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु व सभी थानाध्यक्षों की निगरानी में हुआ.
स्लुइस गेट खुलने से कलबलिया धार होकर निकल रहा पानी : दूसरी तरफ रंगरा के पास स्लुइस गेट खोल दिये जाने के बाद नवगछिया का पानी तेजी से कलबलिया धार होते हुए नदी में गिर रहा है. कोसी नदी का जलस्तर कम रहने के कारण तेजी से नदी में गंगा का जल गिर रहा है. आगामी दो दिनों में नवगछिया के लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलने की संभावना है.
अभी हैं जलमग्न : इधर नवगछिया जाने के लिए अब मकंदपुर चौक से पूर्वी केबिन होते हुए नवगछिया बाजार जाने वाला रास्ता छोटे वाहनों और मोटरसाइकिल के लिए खुल गया है. जिससे लोगों को राहत मिली है. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय, नवगछिया कचहरी परिसर, नवगछिया एसपी कार्यालय और नवगछिया एसपी आवास अभी भी जलमग्न है. नवगछिया नया टोला में भी अभी पानी जमा है. दस दिनों से पानी जमा रहने के कारण अब लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी बदबू कर रहा है और पानी में घुसने के बाद शरीर में खुजली भी हो रही है.