तेजी से करवट ले रहा है आपराधिक समीकरण

नवगछिया : विनोद यादव की हत्या के बाद अब नवगछिया के कई अपराधी खुद को डॉन बताने लगे हैं. नवगछिया के एक दादा ने कहना शुरू कर दिया है कि हम्में छिकियौ नंबर वन डॉन. बुधवार को उस अपराधी के समर्थकों ने नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के पीछे श्रीपुर रसलपुर वाले कोल ढाब पर चढ़ाई कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 6:09 AM

नवगछिया : विनोद यादव की हत्या के बाद अब नवगछिया के कई अपराधी खुद को डॉन बताने लगे हैं. नवगछिया के एक दादा ने कहना शुरू कर दिया है कि हम्में छिकियौ नंबर वन डॉन. बुधवार को उस अपराधी के समर्थकों ने नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के पीछे श्रीपुर रसलपुर वाले कोल ढाब पर चढ़ाई कर दी. इस दौरान गोलियां भी चलायी गयीं. ऐन मौके पर विरोधी गुट सक्रिय हो गया, जिससे वह पीछे हट गया. सूत्र बता रहे हैं कि उक्त ढाब पर राजद नेता के संरक्षण में कुछ मछुआरे शिकारमही करते थे. हालांकि पुलिस स्तर से गोली चलने की पुष्टि नहीं है.

इधर गोपालपुर थाना के सैदपुर गांव में भी गोलीबारी की सूचना है. जानकारी मिली है कि सूचना पर गोपालपुर पुलिस ने जांच की थी. लेकिन पुलिस स्तर से गोली चलने की पुष्टि नहीं की गयी है. गोपालपुर के तीनटंगा दियारा से भी जलकर को लेकर गोलीबारी की खबर है.
भवानीपुर से जान बचा कर भागा कुमोदी : इधर चर्चा है कि विनोद यादव हत्याकांड में फरार आरोपी कुमोदी यादव सोमवार को अपने गांव भवानीपुर आया था. वहां पहले से ताक लगाये बैठे विरोधी गुट के अपराधियों ने कुमोदी पर हमाला बोल दिया. हमले में कुमोदी के बाल बाल बच निकलने की बात कही जा रही है. कुमोदी के गांव से भाग जाने की भी चर्चा है.

Next Article

Exit mobile version