घोघा में पेट्रोल पंप पर ग्राहकों का हंगामा
ग्राहकों ने लगाया पैसे लेकर कम तेल देने का आरोप घोघा : घोघा के वीर शहीद ओम फ्यूल पेट्रोल पंप पर पैसे लेकर कम तेल देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ग्राहकों ने हंगामा किया. जानीडीह घोघा के अरुण राय, राजेश राय, रंजीत महतो आदि ने कहा कि मैने तेल के लिए सात सौ […]
ग्राहकों ने लगाया पैसे लेकर कम तेल देने का आरोप
घोघा : घोघा के वीर शहीद ओम फ्यूल पेट्रोल पंप पर पैसे लेकर कम तेल देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ग्राहकों ने हंगामा किया. जानीडीह घोघा के अरुण राय, राजेश राय, रंजीत महतो आदि ने कहा कि मैने तेल के लिए सात सौ रुपये दिये. पंप का मीटर तो चला, लेकिन नॉजल से तेल नहीं निकला. ऐसा कई ग्राहकों के साथ हो चुका है.
पंप के मैनेजर जेपी सिंह ने तकनीकी खराबी की बात कहते हुए ग्राहक को सात सौ रुपये का तेल देकर मामला शांत किया. केदार मंडल, पप्पू मंडल, विनोद पंडित, राजेश कुमार साह आदि ने भी कम तेल मिलने की शिकायत की. मैनेजर जयप्रकाश सिंह ने पंप के तीन नॉजल सेट मशीन को खोलकर दिखाया. एक में तकनीकी खामी मिली. इससे पांच लीटर की जगह साढ़े चार लीटर ही तेल निकला.
कहते हैं फिल्ड अफसर : इंडियन ऑयल के फिल्ड ऑफिसर राजेश कुमार पासवान ने कहा कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. इस संबंध में मैं डीलर से बात करूंगा.
कहते हैं पंप के मालिक : पेट्रोल पंप के मालिक शिव कुमार ने बताया कि इस तरह की समस्या सामने आने पर इंडियन आॅयल कंपनी से शिकायत की गयी है.