भागलपुर से पुराना नाता रहा है शहाबुद्दीन का

भागलपुर : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन का भागलपुर सेंट्रल जेल से पुराना नाता रहा है. वह पिछले साल से जेल में बंद हैं. शहाबुद्दीन को पहली बार 2006 में भागलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था. उन्हें हेलीकॉप्टर से भागलपुर लाया गया था. उसके बाद उन्हें पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान भी भागलपुर सेंट्रल जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 6:12 AM

भागलपुर : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन का भागलपुर सेंट्रल जेल से पुराना नाता रहा है. वह पिछले साल से जेल में बंद हैं. शहाबुद्दीन को पहली बार 2006 में भागलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था. उन्हें हेलीकॉप्टर से भागलपुर लाया गया था. उसके बाद उन्हें पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान भी भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. उस समय जेल में अनंत सिंह से उनकी दोस्ती की चर्चा भी खूब हुई थी. इस साल 19 मई को उन्हें सीवान जेल से भागलपुर जेल लाया गया. भागलपुर सेंट्रल जेल उनके लिए इसलिए खास है क्योंकि यहीं रहते हुए उन्हें अंतिम केस में बेल मिल गया.

अब ठीक से करा पायेंगे इलाज : भागलपुर सेंट्रल जेल लाये जाने के बाद से ही मो शहाबुद्दीन कमर दर्द से परेशान रहे हैं. इस जेल में आने के अगले ही दिन उन्हें जेल अस्पताल में भरती करा दिया गया. तब से वह लगातार अस्पताल में ही भरती हैं. कमर दर्द के इलाज के लिए उन्हें एम्स भी ले जाया गया. उनकी बीमारी में सुधार तो हो रहा है, लेकिन बाहर निकलने के बाद वह अपनी बीमारी का अच्छे से इलाज करा पायेंगे.
मुलाकाती लेकर आया था बेल बांड : मो शहाबुद्दीन से मिलने आये मुलाकती उनका बेल बांड लेकर भागलपुर सेंट्रल जेल पहुंचा था. 30 मई को उनका एक मुलाकाती आठ बेल बांड लेकर जेल आया था. सिर्फ प्रभात खबर ने ही इस खबर को छापा था और बताया था कि शहाबुद्दीन को सिर्फ एक केस में ही बेल मिलना बाकी है. खबर सच निकली और बुधवार को पूर्व सांसद को अंतिम केस में भी बेल मिल ही गया.

Next Article

Exit mobile version