गणेश उत्सव. कहीं तालाब में, तो कहीं गंगा में विसर्जित की गयी प्रतिमाएं
Advertisement
गाजे-बाजे के साथ विदा हुए गणपति
गणेश उत्सव. कहीं तालाब में, तो कहीं गंगा में विसर्जित की गयी प्रतिमाएं जिले के विभिन्न स्थानों परबत्ती, उल्टा पुल के समीप, वारसलीगंज ठाकुरबाड़ी आदि में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को अलग-अलग गंगा घाटों व तालाब में कर दिया गया. इससे पहले विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. भागलपुर : परबत्ती के गणेशजी […]
जिले के विभिन्न स्थानों परबत्ती, उल्टा पुल के समीप, वारसलीगंज ठाकुरबाड़ी आदि में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को अलग-अलग गंगा घाटों व तालाब में कर दिया गया. इससे पहले विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी.
भागलपुर : परबत्ती के गणेशजी का विसर्जन भैरवा तालाब में कर दिया गया. इससे पहले विसर्जन शोभायात्रा में मंजूषा प्रदर्शनी निकाली गयी. आगे-आगे भारत माता की झांकी सजायी गयी थी.
गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु नाच रहे थे और अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. प्रतिमा परबत्ती चौक से निकलकर, तातारपुर, स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नया बाजार चौक, सराय, विश्वविद्यालय क्षेत्र होते हुए भैरवा तालाब पहुंची. शोभायात्रा में रविकांत चौधरी, राजा मंडल, अमित मंडल, संजीव साह, धर्मेंद्र कुमार, ज्योतिष मंडल, राजेश कुमार आदि शामिल हुए. कुतुबगंज राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन महादेव तालाब में कर दिया गया. शोभायात्रा में पार्षद संतोष साह, ब्रह्मदेव मोदी, मनोज चौधरी, विक्रम साह, चुच्चू चौधरी, सनोज चौधरी आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement