मायागंज हॉस्पिटल में आने लगे डायरिया के मरीज
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डायरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं. ओपीडी से हॉस्पिटल में भरती होने वाले मरीजों में ज्यादातर मरीज डायरिया के ही पाये जा रहे हैं. गरम-सर्द हो रहे मौसम में वैक्टीरिया ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आलम यह कि मायागंज की ओपीडी से […]
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डायरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं. ओपीडी से हॉस्पिटल में भरती होने वाले मरीजों में ज्यादातर मरीज डायरिया के ही पाये जा रहे हैं. गरम-सर्द हो रहे मौसम में वैक्टीरिया ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.
आलम यह कि मायागंज की ओपीडी से आइपीडी में आने वाले मरीजों में से अधिकतर मरीजों में डायरिया की शिकायत मिल रही है. मेडिसिन व बच्चा रोग की ओपीडी में करीब 35 प्रतिशत मरीज डायरिया के शिकार पाये जा रहे हैं. मंगलवार काे मायागंज की ओपीडी में 376 मरीज इलाज को पहुंचे. इनमें से 23 मरीज डायरिया थे. बुधवार को मायागंज की इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में 11 मरीज डायरिया के भरती हुए थे. इमरजेंसी के पीडियाट्रिक्स वार्ड में भरती होने वाले बीमार बच्चों में दो-तीन बच्चे रोजाना डायरिया के आ रहे हैं.