दशहरा व छठ के दौरान ट्रेनों में बढ़ायी जायेंगी बाेगियां

भागलपुर : दुर्गा पूजा से छठ पूजा तक ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों मेें बोगी बढ़ाने की संभावना है. भागलपुर से खुलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक होगी तो बोगी बढ़ाया जायेगा. रेल सूत्रों के अनुसार इस बार मालदा डिवीजन इसकी तैयारी भी करना शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 5:44 AM

भागलपुर : दुर्गा पूजा से छठ पूजा तक ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों मेें बोगी बढ़ाने की संभावना है. भागलपुर से खुलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक होगी तो बोगी बढ़ाया जायेगा. रेल सूत्रों के अनुसार इस बार मालदा डिवीजन इसकी तैयारी भी करना शुरू कर दिया है. रेलवे द्वारा यह देखा जा रहा है कि किस ट्रेन में यात्री की संख्या कितनी है. दशहरा, दीपावली से लेकर छठ तक बाहर से अपने घर लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ होती है.

इस समय यात्रियोंं का टिकट कन्फर्म होना भी मुश्किल हो जाता है. भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ, दादर एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल में यात्रियों की भीड़ अधिक होती है. इन ट्रेनों में से जिस ट्रेन में यात्री की संख्या अधिक होगी उसमें एक्स्ट्रा बोगी लगायी जायेगी. वही इस बार भी डिवीजन के द्वारा छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की पूरी संभावना है.

Next Article

Exit mobile version