नारायणपुर में भी राहत सामग्री की मांग

नारायणपुर : अंचल कार्यालय नारायणपुर में गुरुवार को जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बाढ़पीड़ितों ने राहत सामग्री की मांग को लेकर सीओ विनोद कुमार व प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी डीटीओ संजय कुमार का घेराव किया. सीओ व प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि आपकी मांग को एसडीओ व जिला पदाधिकारी को भेज दी गयी है. अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 5:46 AM

नारायणपुर : अंचल कार्यालय नारायणपुर में गुरुवार को जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बाढ़पीड़ितों ने राहत सामग्री की मांग को लेकर सीओ विनोद कुमार व प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी डीटीओ संजय कुमार का घेराव किया. सीओ व प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि आपकी मांग को एसडीओ व जिला पदाधिकारी को भेज दी गयी है.

अंचल कार्यालय के सुरक्षा गार्ड व भवानीपुर पुलिस ने लोगों को शांत कराया. घेराव करने पहुंचे नवाब, इसराफिल, उमर, महबिया खातून, खलील आदि ने कहा कि जयपुर चुहर पश्चिम के खेती व मवेशी रखने वाला बासा बाढ़ से प्रभावित होने पर जब वहां के लोगों को राहत सामग्री मिली, तो हम लोगों को क्यों नहीं? यदि राहत सामग्री नहीं दी गयी, तो शनिवार को उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version