मो शहाबुद्दीन का होगा जोरदार स्वागत
भागलपुर: सीवान के पूर्व राजद सांसद सह राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मो शहाबुद्दीन उर्फ साहब तेजाब कांड मामले में जमानत मिलने के बाद शनिवार को भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा से रिहा होंगे. लगभग 11 साल के बाद अपने नेता के जेल से बाहर आने पर राजद कुनबा उनका भव्य स्वागत करेेगा. इसके लिए […]
भागलपुर: सीवान के पूर्व राजद सांसद सह राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मो शहाबुद्दीन उर्फ साहब तेजाब कांड मामले में जमानत मिलने के बाद शनिवार को भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा से रिहा होंगे. लगभग 11 साल के बाद अपने नेता के जेल से बाहर आने पर राजद कुनबा उनका भव्य स्वागत करेेगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. प्रदेश राजद नेताओं का भागलपुर आना शुरू हो गया है. कई नेता देर रात तक भागलपुर पहुंच जायेंगे तो कुछ शनिवार की सुबह भागलपुर पहुंचेंगे.
पूर्व सांसद के जेल से रिहाई के बाद भागलपुर सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल राजद जिलाअध्यक्ष और राजद समर्थकों के साथ जेल गेट पर उनका स्वागत करेेंगे. सांसद ने कहा कि वे पार्टी के पूर्व सांसद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. उनका जिला राजद परिवार स्वागत करेगा. पार्टी सूत्रों की मानें तो राजद कोटे के कुछ मंत्री और पार्टी के कई विधायक भी अपने नेता के रिहाई के समय मौजूद रहेंगे.
हालांकि जिला राजद को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. जिला राजद अध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव ने कहा कि पूरा राजद परिवार अपने पूर्व सांसद का स्वागत करेगा. शहाबुद्दीन के रिहाई के कवरेज करने को लेकर दिल्ली और पटना से मीडिया की टीम भागलपुर आ गयी है. सीवान के कुछ नेता तो गुरुवार को भागलपुर आ गये हैं. ये नेता होटल में नहीं कुछ राजद नेता के साथ हैं. वे नहीं चाहते है कि उनके आने की सूचना किसी को मिले.