स्मार्ट सिटी काे ले बैठक 20 सितंबर को, डॉक्टर के घर आयकर सर्वे

भागलपुर: इनकम टैक्स ने शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ विजय प्रसाद के क्लिनिक व उनके अन्य केंद्र पर शुक्रवार को सर्वे किया. इस सर्वे में सभी जगहों पर आय से जुड़े कागजात को खंगाला गया. इस दौरान जरूरी कागजात भी टीम ने लिये. सर्वे में चिकित्सक व उनके कर्मियों से भी कागजात पर इनकम टैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 9:24 AM
भागलपुर: इनकम टैक्स ने शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ विजय प्रसाद के क्लिनिक व उनके अन्य केंद्र पर शुक्रवार को सर्वे किया. इस सर्वे में सभी जगहों पर आय से जुड़े कागजात को खंगाला गया. इस दौरान जरूरी कागजात भी टीम ने लिये. सर्वे में चिकित्सक व उनके कर्मियों से भी कागजात पर इनकम टैक्स अधिकारियों की बातचीत हुई. दरअसल हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित सर्जन व लेप्रोस्कॉपी चिकित्सक डॉ विजय प्रसाद की क्लिनिक अलीगंज में हैं.
लाइफलाइन सिटी एंड एमआरआइ के नाम से चलने वाली क्लिनिक के अलावा खलीफाबाग चौक व मोक्षदा स्कूल के पास लाइफलाइन सिटी एंड एमआरआइ नाम से चार मंजिला अस्पताल भी है.
इनकम टैक्स के संयुक्त आयकर आयुक्त(अन्वेषण) मनीष झा के नेतृत्व आइटीओ (वार्ड-2) सतीश चंद्र ठाकुर, आयकर निरीक्षक मिलन जी, कर सहायक निगमा तमांग, सुजीत कुमार की टीम दोपहर बाद अलीगंज स्थित डॉ विजय प्रसाद के क्लिनिक पर गयी. वहां पर जांच के बाद खलीफाबाग के पास खुले केंद्र पर गयी. रात 10 बजे टीम मोक्षदा हाई स्कूल के सामने लाइफलाइन सिटी एंड एमआरआइ अस्पताल आयी. यहां देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी.
सूत्रों के अनुसार चिकित्सक के भरे जानेवाले आयकर रिटर्न से वर्तमान आय का मिलान किया जायेगा. इसके आधार पर मिले अंतर को खोजा जायेगा और कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version