बिहार : 11 साल बाद जेल से रिहा हुए बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन, लालू को बताया अपना नेता
-डिजीटल डेस्क- भागलपुर : बिहार के बाहुबली नेता और सीवान के पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को 11 साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. पटना हाइकोर्ट से राजीव रोशन मर्डर केस में जमानत मिलने के बाद शहाबुद्दीन की भागलपुर जेल से रिहाई हुई.रिहा होते ही बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने कहा कि मैं […]
-डिजीटल डेस्क-
भागलपुर : बिहार के बाहुबली नेता और सीवान के पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को 11 साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. पटना हाइकोर्ट से राजीव रोशन मर्डर केस में जमानत मिलने के बाद शहाबुद्दीन की भागलपुर जेल से रिहाई हुई.रिहा होते ही बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने कहा कि मैं अपनी इमेज बदलने की कोशिश नहीं करूंगा. पिछले 26 साल से लोगों ने मुझे इसी रूप में स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि मेरी रिहाई से राजनीति का कोई लेना -देना नहीं है, कोर्ट ने अपनी न्यायिक प्रक्रिया पूरी की है. ज्ञात हो राजद के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन पिछले 11 साल से जेल में बंद थे.
राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक भी शहाबुद्दीन की अगुवानी के लिए पहुंचे. भागलपुर जेल में बंद शहाबुद्दीन के स्वागत के लिए रात से ही समर्थक जेल के बाहर जमा थे. साल 2014 के राजीव रोशन हत्याकांड में शहाबुद्दीन को जमानत मिली है, जिसके बाद जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया था. राजीव रोशन 2004 में दो भाइयों गिरिश राज और सतीश राज की हत्या के मामले में गवाह था.
11 साल बाद बाहुबली शहाबुद्दीन जेल से रिहा pic.twitter.com/IpqUW2gJFQ
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) September 10, 2016
जेल से रिहा हुए बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन pic.twitter.com/hmLvmT1HdC
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) September 10, 2016
भागलपुर जेल से बाहर आने के बाद शहाबुद्दीन ने कहा कि ‘लालू यादव ही मेरे नेता है. नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. सब जानते हैं कि मुझे फंसाया गया है’.
बीजेपी ने शहाबुद्दीन की रिहाई को बिहार में जंगल राज की वापसी बताया है. बीजेपी का कहना है कि शहाबुद्दीन की रिहाई से फिर से दहशत का माहौल बनेगा.
भागलपुर में चाक-चौबंद सुरक्षा
शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर दिनभर भागलपुर में अलग-अलग गतिविधियां होती रही. एसएसपी मनोज कुमार ने खुद विक्रमशिला सेतु तक की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस की गाड़ी लगातार गश्त करती रही.
शहर में सांसद के समर्थकों ने होटल के कई कमरे बुक करा रखे थे. तिलकामांझी चौक के दो होटलों सहित कचहरी चौक और स्टेशन चौक के पांच होटलों में सीवान सहित अन्य जगहों से आये समर्थकों के लिए कमरे बुक कराये गये थे.
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर करीब 36 मामले दर्ज हैं. 35 मामलों में उन्हें पहले में ही बेल मिल गई थी. एकमात्र तेजाब कांड मामले में वे जेल में थे, जिसमें भी जमानत मिलने के बाद अब भागलपुर जेल से उनकी रिहाई हो गई.