21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिहिजाम में बकरीद पर पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था

मिहिजाम : बकरीद के त्योहार आपसी भाइचारे के बीच मनाया जाएगा, त्योहार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए जायेंगे. बकरीद के त्योहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक शनिवार को की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने शांति एवं आपसी भाइचारे के माहौल में त्योहार […]

मिहिजाम : बकरीद के त्योहार आपसी भाइचारे के बीच मनाया जाएगा, त्योहार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए जायेंगे. बकरीद के त्योहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक शनिवार को की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने शांति एवं आपसी भाइचारे के माहौल में त्योहार को मनाने की अपील की. बैठक में सदस्यों ने कहा कि गत दिनों गणेश पूजा का उत्सव भी काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है,

जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ सभी वर्गों का पूर्ण सहयोग रहा. बकरीद के मौके पर ईदगाहों में पुलिस बलों के तैनाती की मांग रखी गयी. थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी. कुछ सदस्यों ने थाने के निकट स्थित रेलपुलिया मे जलजमाव की समस्या को रखते हुए कहा कि इससे त्योहार के दिनों में आवागन में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. वहीं कई स्थानों पर बरसात के कारण गड्ढे उभर आये हैं,

त्योहार से पूर्व इसकी मरम्मत की मांग की गई. बैठक में सदस्यों ने कहा कि मिहिजाम में शांति एवं शौहादपूर्ण माहौल में सभी लोग अपने त्योहार मानते आये हैं. यह परंपरा कायम रहेगी एक दूसरे के त्योहार में सबों का सहयोग बरकरार रहेगा. इस मौके पर झामुमो के जिलाअध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, कांग्रेस के वरीय नेता रजाउल रहमान झामुमो के नगर अध्यक्ष प्रो कैलाश साव, भोला यादव, दिनेश यादव बालमुकूुद रविदास, वार्ड पार्षद प्रकाश रजक, दारा महतो ,

संजु महतो , आशा देवी, निलोफर बेगम, सुमित्रा राय, शिक्षक दाउद अंसारी, जियाजोरी मुखिया श्यामलाल सौरेन, सत्यनारायण झा, दाउद अंसारी, अरूण दास, परिचय मंडल, विजय मंडल, भोला पाठक, बिल्लु सिंह, इम्तियाज शेख, जफरूल खान, नौशाद आलम, मो हुसैन, गुलाम सरवर खां, मदन मरांडी, दानिश रहमान, सत्यनारायण झा, दाउद अंसारी, सहित कई लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें