कन्वेंशन को संबोधित करते अतिथि.
भागलपुर : हमारे सामने चुनौती है, तो संभावनाओं का द्वार भी खुल रहा है. जिस गुजरात की झूठी चर्चा करके नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुरसी तक पहुंचे, उसी गुजरात में पाटीदारों का आंदोलन हो रहा है. जिन दलितों का इस्तेमाल मुसलमानों के खिलाफ किया गया, वह समझ गये कि इस राज में हमें अन्याय, अत्याचार के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. अब देश की जनता समझ रही है मोदी राज का मतलब.
उक्त बातें भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने शनिवार को जिवराजिका धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि अब ओएनजीसी से रेलवे का तेल देना बंद करके रिलायंस को तेल देने का अधिकार दे दिया. बिहार सरकार भी मोदी की नीतियों को तेजी से लागू कर रही है. यहां भी दलितों पर उसी तरह का अत्याचार जारी है.
शहाबुद्दीन का स्वागत कर राजद क्या संदेश दे रहा : पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि जनता पर अत्याचार के प्रतीक मो शहाबुद्दीन का भव्य स्वागत कर सरकार में शामिल राष्ट्रीय जनता दल जनता को क्या संदेश देना चाहता है. सैकड़ों गाड़ियों के काफिला के साथ मंत्री व विधायक उनके स्वागत में शामिल हो रहे हैं. जनता सब समझ रही है. उन्होंने 28 सितंबर के छात्र-नौजवानों की रैली को सफल बनाने की अपील की. सम्मेलन को राज्य कमेटी सदस्य पंकज सिंह, जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, गौरीशंकर, आइसा नेता रुपेश ने संबोधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य महेश प्रसाद यादव ने की. इससे पहले माले के दिवंगत पोलित ब्यूरो सदस्य स्वपन मुखर्जी, राज्य स्थायी समिति सदस्य मिगानंद सिंह, बबलू मंडल को श्रद्धांजलि दी.