नहीं जलती शहर की हाइमास्ट लाइटें
लापरवाही. रात में शहर की सड़कों पर अंधेरा रहने से होती है लोगों को परेशानी नगर आयुक्त ने कहा,पूजा के पहले सभी हाइ मास्ट हाेगा चालू भागलपुर : भागलपुर शहर स्मार्ट सिटी के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी निगम द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं करने के कारण शहर […]
लापरवाही. रात में शहर की सड़कों पर अंधेरा रहने से होती है लोगों को परेशानी
नगर आयुक्त ने कहा,पूजा के पहले सभी हाइ मास्ट हाेगा चालू
भागलपुर : भागलपुर शहर स्मार्ट सिटी के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी निगम द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं करने के कारण शहर के सभी आधे से अधिक हाइ मास्ट लाइट के बिजली कनेक्शन काट दिये गये हैं.
जिससे स्मार्ट सिटी होने वाला शहर शम ढलते ही शहर के मुख्य चौक-चौराहे अंधेरे में डूब जाते हैं. शहर का स्टेशन चौक, कचहरी चौक,सहित कई चौक पर लगे हाइ मास्ट लाइट बंद हैं.
बिजली कंपनी द्वारा बार-बार कहने के बाद भी बिजली का बकाया भुगतान नहीं करने के कारण बिजली काट दी गयी थी. इसके पहले भी कंपनी द्वारा हाइ मास्ट का कनेक्शन काट दिया था,लेकिन निगम के बकाया भुगतान करने की बात पर कनेक्शन को जोड़ दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी भुगतान नहीं करने पर एक बार फिर इस कनेक्शन को काट दिया गया. कनेक्शन कटे हुए एक माह बीतने वाला है. इसके बाद भी शहर के कई चौराहों के हाइ मास्ट लाइट बंद हैं. हालांकि शहर के आदमपुर चौक, तिलकामांझी चौक की हाइ मास्ट लाइट जली हुई है.