14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहीं स्वतंत्रता सेनानी के लिए मुठिया जमा करने वाली मीना

भागलपुर : ललित कला अकादमी के सदस्य सह मंजूषा कलाकार ज्योतिष चंद्र शर्मा की माता 98 वर्षीया मीना देवी का निधन नसरतखानी स्थित अपने आवास पर शनिवार को दोपहर 2:45 में हो गया. वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयी. श्री शर्मा ने बताया कि वह छह माह से बीमार थीं. उनके निधन से परिवार […]

भागलपुर : ललित कला अकादमी के सदस्य सह मंजूषा कलाकार ज्योतिष चंद्र शर्मा की माता 98 वर्षीया मीना देवी का निधन नसरतखानी स्थित अपने आवास पर शनिवार को दोपहर 2:45 में हो गया. वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयी. श्री शर्मा ने बताया कि वह छह माह से बीमार थीं. उनके निधन से परिवार समेत आसपास के लोगों में शोक की लहर है.

मुठिया जमा करती थीं मीना देवी
स्वतंत्रता की लड़ाई में मीना ने पति लोकनाथ शर्मा का सहयोग कंधा से कंधा मिला कर किया. वह उस समय आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए आंदोलनकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था करती थी, वह भी घर-घर जाकर मुठिया चावल एकत्र करके. उस समय का ख्यातिप्राप्त सियाराम दल के स्वतंत्रता सेनानी शशि भूषण सिंह, बनारसी सिंह, पंडित हरिनारायण शुक्ल आदि के साथ मिल कर स्वतंत्रता आंदोलन में सहयोग किया.
चंपानगर नसरतखानी में सभी एकत्र होते थे, जिनके लिए घर-घर जाकर चावल जमा करती थी. समय-समय पर अंगरेजों से छुपा कर चावल व अन्य राशन आंदोलनकारियों के लिए भेजा करती थी. 1942 की अगस्त क्रांति में पति की भागीदारी थी. ब्रिटिश सरकार ने इसे लेकर गिरफ्तारी की नोटिस जारी कर दी थी, फिर घर की कुर्की भी करा दी गयी और इसके बाद पति गिरफ्तार हो गये. उस समय अपने नौ माह के पुत्र को लेकर वर्षों तक मायका खगड़िया के सिराजपुर में रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें