मृतका की दूसरे दिन भी नहीं हुई पहचान

कहलगांव : सरबदीपुर व ओगरी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के बगल में बाढ़ के पानी में शुक्रवार मिले गर्भवती महिला के शव की पहचान दूसरे दिन शनिवार को भी नहीं हो पायी. महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस को उसकी हत्या से संबंधित कोई सुराग भी नहीं मिल पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 6:38 AM

कहलगांव : सरबदीपुर व ओगरी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के बगल में बाढ़ के पानी में शुक्रवार मिले गर्भवती महिला के शव की पहचान दूसरे दिन शनिवार को भी नहीं हो पायी. महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी.

पुलिस को उसकी हत्या से संबंधित कोई सुराग भी नहीं मिल पाया है. मृतका के पर्स से मिली एक व्यक्ति की तसवीर युवक की तस्वीर किसकी है इसका भी पता नहीं चल पाया है.
एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि तसवीर की पहचान कराने के प्रयास में पुलिस लगी है. मृतका की भी तसवीर व्हाट्सअप के जरिए सभी थाना व जिला मुख्यालय को प्रेषित की गयी है. दो-चार दिन में हत्यारे की तलाश कर ली जायेगी और हत्या की गुत्थी भी सुलझा ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version