चार साल से बैठे थे,अब मांग रहे आय-व्यय का हिसाब : विधायक
निगम के बहुत पार्षद वार्ड के विकास पर देते हैं ध्यान, कुछ करते निगम की राजनीति नगर आयुक्त ने कहा, 21 के पहले पार्षदों को मिल जायेगा आय-व्यय का लेखा-जोखा भागलपुर : निगम कार्यालय में शनिवार को स्थायी समिति की बैठक में समिति के कुछ सदस्यों ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से निगम के […]
निगम के बहुत पार्षद वार्ड के विकास पर देते हैं ध्यान, कुछ करते निगम की राजनीति
नगर आयुक्त ने कहा, 21 के पहले पार्षदों को मिल जायेगा आय-व्यय का लेखा-जोखा
भागलपुर : निगम कार्यालय में शनिवार को स्थायी समिति की बैठक में समिति के कुछ सदस्यों ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से निगम के दो साल के आय-व्यय का लेखा जोखा मांगा और लेखा जोखा नहीं मिलने तक स्थायी समिति की बैठक में उपस्थित नहीं होने की बात कही. पार्षदों के इस रवैये पर रविवार को विधायक अजीत शर्मा ने कड़ी टिप्पणी की है. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि चार साल से कहां थे ये पार्षद, जो आज आय-व्यय का लेखा-जोखा मांग रहे हैं.
जब चुनाव नजदीक आ गयी है, तो जनता को दिगभ्रमित करने के लिए आय-व्यय का लेखा जोखा मांगा जा रहा है. जनता को वार्ड के विकास से मतलब है, न कि आय-व्यय से. अगर भागलपुर विधान सभा की जनता के लिए मैं भी विकास का काम नहीं करूं और इधर उधर की बात करूं तो क्या फायदा है. ये पब्लिक सब जानती है. विधायक ने कहा कि निगम में बहुत से पार्षद ऐसे भी हैं जो सिर्फ वार्ड के विकास पर ही ध्यान देते हैं. उनको निगम की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. लेेकिन कुछ को विकास नहीं सिर्फ निगम की राजनीति से ही मतलब है.