19 को होमियोपैथी का पिंडदान करेंगे चिकित्सक

सरकार के काले कानून के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में जुटेंगे सूबे के होमियोपैथिक चिकित्सक-दुकानदार मुड़वायेंगे सिर भागलपुर : ड्रग कॉस्मेटिक्स एक्ट के संशोधित फरमान के खिलाफ होमियोपैथिक चिकित्सकों ने झंडा बुलंद करना शुरू कर दिया है. रविवार को मंदरौजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में शहर के बड़े होमियोपैथिक चिकित्सकों का जुटान हुआ. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 8:32 AM
सरकार के काले कानून के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में जुटेंगे सूबे के होमियोपैथिक चिकित्सक-दुकानदार मुड़वायेंगे सिर
भागलपुर : ड्रग कॉस्मेटिक्स एक्ट के संशोधित फरमान के खिलाफ होमियोपैथिक चिकित्सकों ने झंडा बुलंद करना शुरू कर दिया है. रविवार को मंदरौजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में शहर के बड़े होमियोपैथिक चिकित्सकों का जुटान हुआ. इस अवसर पर इस शासनादेश के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायी गयी और तय किया गया कि 19 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में सूबे के करीब 45 हजार होमियोपैथिक चिकित्सक व दुकानदार सपरिवार जुटेंगे और अपना-अपना सिर मुड़ाते हुए होमियोपैथिक विधा का पिंडदान करेंगे. चिकित्सकों का कहना था कि जिस तरह से शासन का फरमान लागू करने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर होमियोपैथिक चिकित्सकों के डिस्पेंसरी पर छापा मार रहे हैं और छापे के नाम चिकित्सकों से दुर्व्यवहार व अपमानित कर रहे हैं.
वह दिन दूर नहीं जब होमियोपैथिक डिस्पेंसरी, दवाई व दुकान इस सूबे में अतीत की बात हो जायेंगे. बैठक में निर्णय हुआ कि पटना में होने वाले आंदोलन की शुरुआत भागलपुर से की जायेगी. आंदोलन की सफलता के लिए 40 से अधिक चिकित्सक-दुकानदारों व दवा प्रतिनिधियों की टीम बनेगी, जो जिले-जिले जाकर चिकित्सक, दवा दुकानदार, दवा प्रतिनिधियों व इसके समर्थकों को गांधी मैदान पहुंचने के लिए जागरूक करेगी. बैठक में आंदोलन की सफलता के लिए एक कोष बनाने का निर्णय लिया गया. कोष में जिले के सभी होमियोपैथिक चिकित्सक अपनी सात-सात दिन की कमाई डालेंगे.
डिप्टी सीएम से करेंगे भागलपुर के ड्रग इंस्पेक्टरों की शिकायत : 15 सितंबर को भागलपुर सेहोमियोपैथिक चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल पटना जायेगा. और सूबे के डिप्टी सीएम से मुलाकात कर उनसे भागलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा छापेमारी के दाैरान चिकित्सकों के साथ किये जाने वाले दुर्व्यवहार की शिकायत करेंगे. बैठक में डॉ एसके पंजीकार, डॉ बिनय कुमार गुप्ता, डॉ एसके पंथी, डॉ पीके झा, डॉ पीके सिंह समेत करीब 150-200 चिकित्सक मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version