सरकारी व निजी स्कूल आज रहेंगे बंद
भागलपुर : अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव कुमार पासवान ने सोमवार को सभी सरकारी व निजी स्कूल के एक से आठ तक के कक्षा बंद रहने का निर्देश दिया है. डीएवी स्कूल के प्राचार्य नीरज सिंह ने बताया कि नौवीं से 11वीं तक की चल रही परीक्षा […]
भागलपुर : अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव कुमार पासवान ने सोमवार को सभी सरकारी व निजी स्कूल के एक से आठ तक के कक्षा बंद रहने का निर्देश दिया है. डीएवी स्कूल के प्राचार्य नीरज सिंह ने बताया कि नौवीं से 11वीं तक की चल रही परीक्षा निर्धारित समय पर यथावत ली जायेगी.
माउंट असिसि स्कूल के फादर जोस ने बताया कि स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन 11वीं की कक्षा जारी रहेगी. सेंट जोसेफ स्कूल भी बंद रहेगा. माउंट कार्मेल स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि 11वीं की कक्षा चलेगी. इसके अलावा अन्य स्कूलों के प्रबंध समिति ने भी स्कूल बंद रखने की बात कही है. होली फैमिली स्कूल की प्राचार्या सविधा जॉन ने बताया कि नौवीं व दसवीं की कक्षा पूर्ववत चलती रहेगी. एक से आठ कक्षा तक तीन फरवरी को होने वाली परीक्षा अब आठ फरवरी को होगी. सेंट टेरेसा स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि स्कूल बंद रहेगा.