मेयर के घर का खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज
भागलपुर : जयकिशन शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को मेयर दीपक भुवानियां के घर का भी सीसीटीवी फुटेज खंगाला. मेयर के घर पर दो खुफिया कैमरा लगे हैं. घटनास्थल के पास ही मेयर का आवास है. उत्तर व दक्षिण दोनों दिशा में कैमरे लगे हैं. हालांकि पुलिस को फुटेज में कुछ विशेष हाथ नहीं […]
भागलपुर : जयकिशन शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को मेयर दीपक भुवानियां के घर का भी सीसीटीवी फुटेज खंगाला. मेयर के घर पर दो खुफिया कैमरा लगे हैं. घटनास्थल के पास ही मेयर का आवास है. उत्तर व दक्षिण दोनों दिशा में कैमरे लगे हैं. हालांकि पुलिस को फुटेज में कुछ विशेष हाथ नहीं लगा.
एक कैमरे का दायरा सिर्फ मेयर की गली तक ही सीमित है, जबकि दूसरा घर के बाहर तक. दोनों कैमरे में मुख्य सड़क का फुटेज नहीं है. कोतवाली इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर, एसआइ सुबोध पंडित ने सारे फुटेज को खंगाला. मुख्य सड़क से गुजरने वाले लोगों की आवाजाही कैमरे में कैद हुई है, जो स्पष्ट नहीं है. ऐसे में पुलिस यह तय नहीं कर पा रही है कि आवाजाही वाले लोग अपराधी हैं या कोई दूसरा.