ध्वस्त तटबंध काे पुनर्स्थापित करने का काम जारी, वीरनगर से पलायन कर रहे लोग

ग्रामीणों ने लगाया काम में अनियमितता का आरोप गोपालपुर : इस्माइलपुर-बिंदटोली स्थित स्पर संख्या छह एन व सात के बीच ध्वस्त हुए तटबंध को रीस्टोर (पुनर्स्थापित) करने का काम जल संसाधन विभाग द्वारा आधे दर्जन ठेकेदारों से कराया जा रहा है. लेकिन, एनसी के नदी में बैठ जाने के कारण काम में परेशानी हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 4:34 AM

ग्रामीणों ने लगाया काम में अनियमितता का आरोप

गोपालपुर : इस्माइलपुर-बिंदटोली स्थित स्पर संख्या छह एन व सात के बीच ध्वस्त हुए तटबंध को रीस्टोर (पुनर्स्थापित) करने का काम जल संसाधन विभाग द्वारा आधे दर्जन ठेकेदारों से कराया जा रहा है. लेकिन, एनसी के नदी में बैठ जाने के कारण काम में परेशानी हो रही है. तटवर्त्ती गांव वीरनगर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात में कराये गये काम के दौरान एनसी में 25 बालू भरी बोरियों की जगह 15 बोरियां ही डाली जाती है. वहीं रात में काम करा रहे अभियंता ई रवींद्र कुमार ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा रात में 25-30 नावों के सहारे मनमाने ढंग से एनसी का काम कराया जाता है. मना करने के बावजूद वे लोग नहीं मानते. ठेकेदार ही अफरातफरी का माहौल बना कर एनसी में कम बोरियां डाल रहे हैं.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता : कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि एनसी में कम बोरी डाले जाने की जांच करायी जायेगी. नाव से बोरियां नहीं लाने को कहा गया है. गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए एक ठेकेदार को ही ट्रैक्टर से बोरियां लाकर दिन-रात काम करने को कहा गया है. विशेषज्ञों की सलाह पर स्पर छह एन की डाउनस्ट्रीम में नदी के किनारे बांस का बंडल डाला जा रहा है, ताकि दोबारा कटाव का खतरा न हो. जीओ बैग से पिचिंग का काम कराया जा रहा है.
वीरनगर पर कटाव का खतरा सुरक्षित स्थान पर जा रहे लोग
गत शनिवार को तटबंध टूटने के बाद से वीरनगर के लोग अपने-अपने घरों को खाली कर रहे हैं. घर के सामान और बच्चों को रिश्तेदारों के घर पहुंचाने लगे हैं. ग्रामीण बिजली ठाकुर, वीरेंद्र मालाकार, वरुण मालाकार, मोहन मालाकार, बबलू राय, डोमी ठाकुर आदि ने बताया कि तटबंध टूटने के बाद से यहां घर कटने का डर है.

Next Article

Exit mobile version