सीसीटीवी व बायोमीट्रिक मशीन लगाने का प्रस्ताव बागबाड़ी गोदाम
भागलपुर : अनाज कालाबाजारी के लगातार आ रहे मामले को लेकर आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास होगा. इसके लिए अनुमंडल बागबाड़ी गोदाम से अनाज निकलने से लेकर डीलर तक पहुंचने की प्रक्रिया को पुख्ता किया जायेगा. अनुमंडल बागबाड़ी गोदाम की व्यवस्था को बदलने का प्रस्ताव जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को देगा. इसके लिए अनुमंडल […]
भागलपुर : अनाज कालाबाजारी के लगातार आ रहे मामले को लेकर आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास होगा. इसके लिए अनुमंडल बागबाड़ी गोदाम से अनाज निकलने से लेकर डीलर तक पहुंचने की प्रक्रिया को पुख्ता किया जायेगा. अनुमंडल बागबाड़ी गोदाम की व्यवस्था को बदलने का प्रस्ताव जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को देगा. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी स्तर से कई तरह के विचार दिये जाने की संभावना है.
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, बागबाड़ी गोदाम में अभी अनाज ढुलाई जीपीएस लगे ट्रकों से हो रही है. इस जीपीएस की मॉनीटरिंग एनआइसी के पास कंप्यूटर पर की जा रही है. मगर इतने बड़े सरकारी गोदाम के परिसर में व्यक्तियों की आवाजाही व सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है. इस कारण वहां के गोदाम में कई बार चोरी की घटना भी हो गयी है.
अनुमंडल की ओर से बागबाड़ी गोदाम में सीसीटीवी लगाने और वहां के कर्मी से लेकर मजदूरों का बोयामीट्रिक उपस्थिति कराने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है. सभी गोदाम के बाहर सीसीटीवी लगने से ट्रकों में अनाज ढुलाई से लेकर उनके जाने का वीडियो कवरेज होगा. इससे यह पता लग जायेगा कि अनाज ढुलाई का काम कितने बजे और कितनी संख्या में ट्रकों में हुआ. ट्रकों के जाने से पहले संबंधित चालक व पदाधिकारी का भी वीडियो सीसीटीवी में आ जायेगा.
वहीं गोदाम पर अनाज ढुलाई में लगे मजदूरों की भी पहचान रखने पर भी सुझाव दिये जायेंगे. अनाज लदान में काम करने वाले मजदूरों का बायोमेट्रिक उपस्थिति करायी जायेगी. इससे मजदूरों का वेरीफिकेशन भी संभव होगा और भविष्य में किसी भी तरह की शिकायत में उनसे पूछताछ भी हो सकेगी.
अलीगंज में प्रेम कुमार साह के मामले में नहीं हुई प्राथमिकी
अलीगंज में छापेमारी हुए तीन दिन बीत गये, मगर सोमवार तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका. बताया जाता है कि बोरों की गिनती सहित गोदाम संचालक द्वारा कुछ कागजात दिये जा रहे हैं. जांच एजेंसी प्रेम कुमार साह के बड़े पैमाने पर अनाज स्टॉक रखने के लाइसेंस भी देख रहे हैं. बगैर लाइसेंस के अगर उनके पास बोरे का स्टॉक है तो इसका जवाब भी पूछा जा सकता है.
अलीगंज में छापेमारी हुए तीन दिन बीत गये,
मगर सोमवार तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका. बताया जाता है कि बोरों की गिनती सहित गोदाम संचालक द्वारा कुछ कागजात दिये जा रहे हैं. जांच एजेंसी प्रेम कुमार साह के बड़े पैमाने पर अनाज स्टॉक रखने के लाइसेंस भी देख रहे हैं. बगैर लाइसेंस के अगर उनके पास बोरे का स्टॉक है तो इसका जवाब भी पूछा जा सकता है.
अनाज कालाबाजारी
अनुमंडल की ओर से जिला प्रशासन को भेजा जायेगा प्रस्ताव
ढुलाई वाले ट्रकों के गोदाम से निकलते समय हो सकेंगे वेरीफिकेशन
ए ग्रेड स्टेशन, सी ग्रेड सुविधाएं
मनमानी. साफ-सफाई नहीं होना बना है परेशानी का प्रमुख कारण
कहने को तो भागलपुर स्टेशन मालदा डिवीजन का सबसे अिधक राजस्व देनेवाला स्टेशन है, पर यहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है.