नौकरी का झांसा देकर दो युवकों से 77 हजार की ठगी

कहलगांव : कहलगांव थाना अंतर्गत महेशामुंडा के जालसाज विनोद शर्मा ने एनटीपीसी कहलगांव में गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों से 70 हजार रुपये ठग लिया. ठगी के शिकार राहुल कुमार मंडल व पवन कुमार मंडल बिहार-झारखंड सीमा स्थित ईशीपुर बाराहाट थाना अंतर्गत सरकंडा व राजगांव का रहने वाला है. पीड़ितों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 6:02 AM

कहलगांव : कहलगांव थाना अंतर्गत महेशामुंडा के जालसाज विनोद शर्मा ने एनटीपीसी कहलगांव में गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों से 70 हजार रुपये ठग लिया. ठगी के शिकार राहुल कुमार मंडल व पवन कुमार मंडल बिहार-झारखंड सीमा स्थित ईशीपुर बाराहाट थाना अंतर्गत सरकंडा व राजगांव का रहने वाला है. पीड़ितों ने बताया कि ठग फिलहाल शहर स्थित वार्ड नंबर 15 हाट के पीछे वाले मोहल्ले में किराये के मकान में रहता है. पिछले तीन दिनों से हमलोग उसके बुलावे पर कहलगांव आ कर घूम रहे हैं. वह अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया है. उसकी तलाश में कहलगांव प्लेटफॉर्म पर भूखे-प्यासे सो कर बिता रहे हैं.

पीड़ित युवक राहुल ने ठगी के संबंध में बताया की मैं ड्राइवरी करता हूं. पूर्व में कहलगांव से भागलपुर के बीच गाड़ी चलाता था. इस दौरान ठग विनोद शर्मा से मेरी जान-पहचान हो गयी. एक दिन उसने मुझे सब्जबाग़ दिखाते हुए कहा कि एनटीपीसी कहलगांव में गार्ड की बहाली है. कुछ रुपया खर्च करोगे तो नौकरी लग जायेगी.
मैं उसके झांसे में आ गया. नौकरी की बात अपने मित्र पवन को बताया. दोनों मिल कर ठग विनोद शर्मा को सैंतीस व चालीस हजार यानी कुल 77 हजार दो माह पूर्व ही पहुंचा दिया. साथ ही वोटर कार्ड,आधार कार्ड और मैट्रिक का सर्टिफिकेट भी उसने ले लिया. पिछले दो माह से गांव से कहलगांव का चक्कर लगा रहा हूं. ठग टालमटोल कर रहा है. पिछले तीन दिन पूर्व ही हमलोग विनोद के कहने पर कहलगांव आये. अब वह हमलोगों का फोन भी नहीं उठा रहा है. थक हार कर हमलोगों ने इसकी शिकायत कहलगांव थाना में मंगलवार को दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version