अब भगवान ही बचा सकते हैं तटबंध

बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने कहा, निर्देशों का नहीं किया जा रहा पालन गोपालपुर : प्रखंड के सैदपुर-वीरनगर के निकट स्पर संख्या छह एन व स्पर सात के बीच ध्वस्त हुए तटबंध को रीस्टोर करने की कवायद अफरातफरी के माहौल में जारी है. मंगलवार दोपहर विशेषज्ञ सह बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 6:59 AM

बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने कहा, निर्देशों का नहीं किया जा रहा पालन

गोपालपुर : प्रखंड के सैदपुर-वीरनगर के निकट स्पर संख्या छह एन व स्पर सात के बीच ध्वस्त हुए तटबंध को रीस्टोर करने की कवायद अफरातफरी के माहौल में जारी है. मंगलवार दोपहर विशेषज्ञ सह बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह व विशेषज्ञ इंजीनियर प्रकाश चंद्र चल रहे काम का निरीक्षण करने पहुंचे. कार्य स्थल पर कोई वरीय अभियंता के मौजूद नहीं रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. कैंप कार्यालय में उन्होंने बताया कि यहां काम भगवान भरोसे हो रहा है. निर्देशों के अनुसार काम नहीं कराया जा रहा है. पुनः तरमिस से तटबंध पर कटने की नौबत नहीं आये, इसके लिए बंबू राेल लगाने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. ई उमाशंकर सिंह ने कहा कि तटबंध को भगवान ही बचा सकते हैं.
बहा दिये दस हाथी पांव
ध्वस्त हुए तटबंध पर अभियंताओं द्वारा बिना सामग्री दिये 10 हाथी पांव डालने का मामला प्रकाश में आया है.गत शनिवार को अचानक तरमिस के कारण तटबंध कटने के दौरान अभियंताओं की मिलीभगत से ठेकेदारों ने दस हाथी पांव पानी में बहा दिये.
मामले की होगी जांच : मुख्य अभियंता ई सियाराम पासवान ने कहा कि मामला गंभीर है. जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह ने कहा कि यह आपराधिक मामला है. विभाग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version