राहत वितरण का ब्योरा किया गया प्रस्तुत

सुलतानगंज : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बाढ़ प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अपर्णा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पीएचइडी, स्वास्थ्य, पशुपालन आदि के कार्यों से सदस्यों ने असंतोष जताया. सीओ श्रीधर पांडेय ने बाढ़ राहत वितरण का विस्तृत ब्योरा दिया. पशु चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 7:00 AM

सुलतानगंज : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बाढ़ प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अपर्णा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पीएचइडी, स्वास्थ्य, पशुपालन आदि के कार्यों से सदस्यों ने असंतोष जताया. सीओ श्रीधर पांडेय ने बाढ़ राहत वितरण का विस्तृत ब्योरा दिया.

पशु चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि 19 पंचायत एवं नगर परिषद के 25 वार्ड में 30 हजार 30 पशुओं को महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया. पीएचइडी के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके में हैलोजन टेबलेट चापाकल में दिया गया. पीएचइडी के अधिकारी संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाये. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा बार-बार अपने बयान में फेर बदल करने पर सदस्यों ने आपत्ति व्यक्त की.

एमएलसी मनोज यादव ने अधिकारियों को राहत वितरण कार्य में कोताही नहीं बरतने काे कहा. कई सदस्यों ने बाढ़ राहत के सर्वेक्षण की तिथि बढ़ाने की मांग की.
राहत का लेखा-जोखा पारित : नगर परिषद क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित वार्डों में राहत वितरण का लेखा-जोखा अनुश्रवण समिति की बैठक में पारित की गयी. बैठक में सभापति दयावती देवी सहित कई पार्षद उपस्थित थे. बैठक में बीडीओ विशाल आनंद, सीडीपीओ रूबी सिंह, बीएओ जयशंकर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.
शाहकुंड में 4662 परिवारों के बीच सहायता राशि के वितरण की मांग : शाहकुंड. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रमुख रीना कुमारी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में बाढ़ से प्रभावित छह पंचायतों के 4662 परिवारों के बीच छह-छह हजार रुपये सहायता राशि देने की मांग की गयी. इस मांग से स्थानीय पदाधिकारी सहमत नहीं थे. बता दें कि पैरडोमिनियामाल पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चहेतों के बीच राशि बांटने का आरोप लगाया गया है. बैठक में बीडीओ अमरेश कुमार, सीओ इंद्राणी कुमारी, बीएओ शंभू मंडल, पीओ राजकुमार चौधरी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष बिनू बिहारी, आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version